किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानो के परिजनों को 2 लाख की मदद देगी कांग्रेस

किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले किसानो के परिजनों को 2 लाख की मदद देगी कांग्रेस

नई दिल्ली। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बड़ा एलान किया है। हुड्डा किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानो के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक मदद देंगे।

इतना ही नहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार से भी मांग की है कि वह किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानो के परिवार को आर्थिक मदद और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मुहैया कराये।

मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी कांग्रेस विधायकों ने मिलकर यह फैसला लिया है कि विधायक दल के निजी कोष से शहीद किसानों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी विधायक आश्रित परिवारों की मदद के लिए प्रयास करेंगे। इतना ही नहीं भविष्य में भी इन किसान परिवारों की हर संभव मदद के प्रयास जारी रहेंगे।

हुड्डा ने कहा कि अपने हक की आवाज़ उठाने के लिए किसानो द्वारा शुरू किये गए आंदोलन पर सरकार संवेदनशीलता नहीं दिखा रही। उन्होंने कहा कि सरकार को तुरंत किसानो की सभी मांगे मान लेनी चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आज देश का अन्नदाता बारिश और सर्दी से जूझते हुए अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह किसानो के साथ खड़ी है और जो भी हम उनके लिए कर सकते होंगे, उससे पीछे नहीं हटेंगे।

गौरतलब है कि 38 दिन से चल रहे किसान आंदोलन के दौरान अब तक करीब 40 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। इनमे अधिकांश पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के हैं। सरकार से अबतक की सभी बातचीत बेनतीजा रहने के बाद अब 8 जनवरी को एक बार फिर किसानो और सरकार के बीच बातचीत होनी है।

सोमवार को हुई सातवे दौर की बातचीत भी बेनतीजा रही। किसानो का कहना है कि सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने के सवाल पर टालमटोल कर रही है लेकिन किसानो की पहली मांग कृषि कानूनों को रद्द करने की है जिससे वे पीछे नही हटेंगे और न कोई समझौता करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital