खड़के बोले, “राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में गैर भाजपा सरकार बनाएगी कांग्रेस”

खड़के बोले, “राहुल गांधी के नेतृत्व में केंद्र में गैर भाजपा सरकार बनाएगी कांग्रेस”

हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने आज कहा कि यदि केंद्र में गैर बीजेपी सरकार बनती है तो यह देश की सबसे पुरानी पार्टी के द्वारा बनेगी जिसका नेतृत्व पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे।

खड़के ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि एक तरफ तेलंगाना राष्ट्र समिति केंद्र में गैर बीजेपी सरकार की बात करती है वहीँ दूसरी तरफ बीजेपी से गठबंधन भी करती है।

उन्होंने कहा कि ‘हम जब भी संसद में किसी विधेयक का विरोध करते थे, तो वे (टीआरएस) भाजपा का समर्थन करते थे, लेकिन वे फिर भी कहते हैं कि वे गैर-भाजपा सरकार लाएंगे। अगर किसी को गैर-भाजपा सरकार लानी है, तो हम राहुल गांधी के नेतृत्व में ऐसा करेंगे।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हैदराबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के ने कहा कि हम मिल-जुलकर आगे कदम बढ़ाएंगे। वक़्त को बदलना सीखो, मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में राहुल जी के साथ चलना सीखो। मोदी जी छोटी उड़ान पर गुरूर करते हैं लेकिन परिंदा अपने लिए आसमान ढूंढता है।

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी हर भाषण में 2 करोड़ रोज़गार देने की बात करते थे लेकिन आज कल नहीं करते। आपके मुख्यमंत्री भी इसके बारे में नहीं बोलते। वह यह नहीं बताते की उन्होंने रोज़गार देने वाले सिस्टम की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी है।

उन्होंने कहा कि देश को रोज़गार छोटे व्यापारी, किसान आदि लोग लोग देते हैं। मोदी जी ने नोटबंदी, गलत GST लागू करके और कोविड के समय इन लोगों को मदद न करके इन सब के व्यापार को खत्म कर दिया।

राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा और TRS एक साथ काम करते हैं।आपके मुख्यमंत्री चुनाव से पहले ड्रामा करते हैं मगर इनकी मोदी जी के साथ सीधी लाइन है। वे इधर फोन उठाते हैं और उधर मोदी जी फोन उठाते हैं और मोदी जी आपके मुख्यमंत्री को आदेश देते हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital