राज्यसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस

राज्यसभा चुनाव को लेकर आज चुनाव आयोग जाएगी कांग्रेस

नई दिल्ली। राज्य सभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा किये जा रहे सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लेकर आज कांग्रेस चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज शाम 4 बजे कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग से मुलाकात कर मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान से जुड़े मामले सामने रखेगा।

कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया को बताया कि गुजरात के विधायकों के मुद्दे पर शाम 4 बजे चुनाव आयोग के अधिकारियों से कांग्रेस मिलने वाली हैं। जहां बीजेपी चाहती है, वहां पूरे राज्यसभा चुनाव प्रक्रिया को भ्रष्ट कर दिया गया है। बीजेपी अपने पक्ष में बहुमत मोड़ने के लिए पुलिस, एजेंसियों का उपयोग कर रही है।

उन्होंने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी हर संभव जोड़तोड़ कर रही है। यह संविधान के मूल सिद्धांतों के खिलाफ है और जो हो रहा है उससे 10वीं अनुसूची एक मजाक बन गया है।

उन्होंने कहा कि गुजरात में अब तक 9 विधायकों पर दबाव बनाया गया है। गुजरात में चार सीटों पर चुनाव होने वाला है, जिसमें बीजेपी और कांग्रेस दो-दो सीट जीत जाती, लेकिन बीजेपी 3 सीट पर जीत के लिए सत्ता का दुरुपयोग कर रही है।

सिंघवी ने कहा कि गुजरात के एक कांग्रेस विधायक को 8 जून को एक मामले में तलब किया गया था, जिसमें उन्हें घंटों पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया था और 9 जून को फिर से उसी मोडस ऑपरेंडी पर, 11 जून को फिर से तलब किया गया था। विधायक की कोई आपराधिक पृष्ठभूमि नहीं है, यह बहुत पुराना मामला है।

उन्होंने कहा कि आज हम चुनाव आयोग के सामने सभी मामलो को रखेंगे। हम चुनाव आयोग को ये बताएँगे कि बीजेपी किस तरह सत्ता का दुरूपयोग करने राज्य सभा चुनावो को प्रभावित करने का प्रयास कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital