एकजुट हुए पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस, बीजेपी को उखाड़ फेंकने का संकल्प
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में होने जा रहे डिस्ट्रिक्ट डवलपमेंट काउन्सिल (डीडीसी) चुनाव के लिए राज्य के तीन प्रमुख दलों नेशनल कांफ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी ने हाथ मिला लिया है और मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीए मीर ने कहा कि जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस का गठबंधन, कांग्रेस, पीडीपी और अन्य लोग डिस्ट डेवलपमेंट काउंसिल (डीडीसी) के चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, हम उन लोगों को हराने की कोशिश करेंगे जो बलपूर्वक केंद्र शासित प्रदेश में अधिनियमों और कानूनों को लागू कर रहे हैं।
जम्मू कश्मीर में गैर बीजेपी दलों द्वारा बनाये गए पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन में अब कांग्रेस भी शामिल हो गई है। इसमें नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, कांग्रेस के अलावा जम्मू कश्मीर पीपुल्स कांफ्रेंस, माकपा, भाकपा और अवामी नेशनल कांफ्रेंस भी शामिल है।
माना जा रहा है कि जम्मू कश्मीर में बीजेपी का अस्तित्व समाप्त करने के लिए गैर बीजेपी दलों ने ये बड़ा कदम उठाया है। डीडीसी इलेक्शन(जिला विकास परिषद) को लेकर बने विपक्षी दलों के इस गठजोड़ से बीजेपी को खासी परेशानी हो सकती है।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में 35A और अनुच्छे 370 की फिर से बहाली को लेकर हाल ही में जम्मू-कश्मीर की दो पार्टियों नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने मिलकर इस अलायंस को बनाया था। फारूक अब्दुल्ला ने कहना है कि हमने इस गठबंधन को पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन का नाम दिया है। हमारी मांग हैं कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को वो सारे अधिकार दिए जाएं जो हमसे छीने गए हैं।
जम्मू कश्मीर में आठ चरणों वाले जिला विकास परिषद के चुनाव 28 नवंबर से शुरू हो रहे हैं। डीडीसी चुनाव के लिए पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर थी लेकिन कांग्रेस ने कोई सूची जारी नहीं की। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा कि सीटों पर तालमेल बनाने के लिए हमें पार्टी हाईकमान ने अधिकृत किया है। हम गुपकार एजेंडा का हिस्सा नहीं है।