अर्नब के व्हाट्सएप चैट मामले में अगले 24 से 48 घंटे में प्रेस कांफ्रेंस करेगी कांग्रेस

अर्नब के व्हाट्सएप चैट मामले में अगले 24 से 48 घंटे में प्रेस कांफ्रेंस करेगी कांग्रेस

नई दिल्ली। रिपब्लिक टीवी के मुख्य संपादक अर्नब गोस्वामी और बार्क के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के बीच हुई व्हाट्सएप चैट का पर्दाफाश होने के बाद सामने आये कई बड़े तथ्यों पर कांग्रेस के अंदर गहन चर्चा चल रही है। पार्टी आरोप पत्र का अध्यन कर रही है और व्हाट्सएप चैट में कई अहम मुद्दों पर खुली पोल के बाद कांग्रेस जल्द सरकार की घेराबंदी शुरू करेगी।

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान के एक सवाल के जबाव में कहा कि पार्टी अभी आरोप पत्र का अध्यन कर रही है और अगले 24 से 48 घंटो के अंदर पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी बात रखेंगे।

क्या है मामला:

मुंबई पुलिस ने टीआरपी घोटाले मामले में 11 जनवरी को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाख़िल की थी जिसमें 200 पन्नों पर आधारित अर्नब गोस्वामी और पार्थो दासगुप्ता के बीच कथित वॉट्सऐप चैट को शामिल किया है। पार्थो दासगुप्ता इस समय टीआरपी घोटाले मामले में जेल में हैं।

व्हाट्सएप चैट में अर्नब गोस्वामी और पार्थो दास गुप्ता के बीच कई अहम मुद्दों पर बातचीत हुई है। इनमे कई मुद्दे बेहद गंभीर हैं। चैट में पुलवामा हमले और बालाकोट से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय,सूचना प्रसारण मंत्रालय तथा कई मंत्रियों के नामो का भी ज़िक्र हुआ है।

व्हाट्सएप चैट पर हुई बातचीत में अर्नब गोस्वामी प्रधानमंत्री कार्यालय समेत राजनीतिक नेतृत्व के ज़रिए दासगुप्ता की मदद का आश्वासन देता हैं और एक जगह तो यहां तक कहता हैं, “सारे मंत्री हमलोगों के साथ हैं।”

अर्नब गोस्वामी और पार्थो दासगुप्ता की बातचीत लीक होने के बाद बहुत से नए सवाल खड़े हुए हैं। व्हाट्सएप चैट से यह बात साफ़ हो गई है कि अर्नब गोस्वामी की सरकार में गहरी पैंठ है और वे कई जगह सरकार और सरकार में शामिल मंत्रियों से अपने रिश्तो और दबदबे का हवाला भी देते दिख रहे हैं।

व्हाट्सएप चैट सामने आने के बाद कांग्रेस अभी तक खामोश थी लेकिन अब माना जा रहा है कि कांग्रेस व्हाट्सएप चैट से उजागर हुई बातो को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा करने की तैयारी कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital