असम चुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 दलों से किया गठबंधन, केरल के लिए भी कमेटी बनाई

असम चुनाव के लिए कांग्रेस ने 5 दलों से किया गठबंधन, केरल के लिए भी कमेटी बनाई

नई दिल्ली। इस वर्ष होने वाले चार अहम राज्यों पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम और केरल के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी सभी चारो राज्यों में गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है।

पश्चिम बंगाल में कांग्रेस ने वामदलों के साथ और तमिलनाडु में डीएमके के साथ गठबंधन किया है। वहीँ असम में पार्टी पांच दलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने राज्य में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट, भाकपा, माकपा, भाकपा माले व आंचलिक गण मोर्चा के साथ सीटों का तालमेल करने का फैसला किया है।

126 सदस्यों वाली असम विधानसभा में इस समय भारतीय जनता पार्टी के 60, कांग्रेस के 20, एआईयूडीएफ के 14, एजीपी के 13, बीपीएफ के 11 और एक निर्दलीय सदस्य हैं। जबकि 6 सीटें रिक्त हैं।

पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अकेले चुनाव लड़ा था। यही कारण था कि सेकुलर मतो के विभाजन का लाभ उठाकर बीजेपी सत्ता पर काबिज हो गई। असम में इस बार कांग्रेस ने एक बार फिर गठबंधन के पुराने फार्मूले पर चुनाव लड़ने का मन बनाया है।

वहीँ केरल के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने एक कमेटी गठित की है। इस कमेटी का नेतृत्व पूर्व मुख्यमंत्री ओम्मन चांडी करेंगे। चुनाव प्रबंधन एवं रणनीति के लिए बनाई गई दस सदस्यीय कमेटी में ओम्मन चांडी के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी तारिक अनवर, रमेश चेनिथला, कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल, एम रामचंद्रन, के मुरलीधरन, वीएम सुधीरन, के सुधाकरन और के सुरेश के नाम शामिल हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital