नगर कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, यूरिया खाद की कमी को जल्द पूरा करें नही तो करेगे आंदोलन
पांढुर्ना(गुड़डू कावले)। गत दिवस विधायक नीलेश उइके ने कलेक्टर सौरभ सुमन को क्षेत्र में यूरिया की भारी कमी के सबंध में अवगत कराया था, जिसके चलते शासन ने यूरिया की खेप पांढुर्ना भेजी है लेकिन स्थानी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित नही किया जा रहा है। वहीँ यूरिया न मिल पाने के कारण क्षेत्र का किसान परेशान है।
बुधवार को कांग्रेस ने एक बार फिर किसानो को यूरिया न मिल पाने का मुद्दा उठाते हुए एसडीएम को ज्ञापन दिया है। किसानो को समुचित यूरिया दिए जाने की मांग को लेकर आज नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में एक प्रतिनिधिमडंल ने एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम मेघा शर्मा को ज्ञापन दिया।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष योगेश खोड़े ने बताया कि क्षेत्र में हो रही यूरिया एवं खाद की भारी कमी के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शासन द्वारा सिर्फ 1 किसान को उसके खेत की 1 बही पर 2 बोरी यूरिया ही दिया जा रहा है लेकिन ऐसे किसान क्या करे जिनके पास सिर्फ 1 बही और रकबा अधिक है। ऐसे किसान यूरिया से वंचित हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार किसानों के खेतों की फसले ठीक है। परन्तु समय पर यूरिया और खाद की कमी से किसानों के सामने एक नया संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थिति में शासन को विशेष ध्यान देना चाहिये।
ज्ञापन सौपने वालो में नगर कांग्रेस अध्यक्ष योगेश खोड़े के साथ पूर्व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील बुधराजा,योगेश खोड़े, संदीप घाटोड़े, ताहिर पटेल, बापू बालपांडे, देवकांत मांडोगड़े, जयंत घोड़े, किशोर घोटे,रत्नाकर कामडे,दीपक मानेकर,गौरव वानखड़े,मुकेश बारमासे,अनिल तिड़के, विशाल बेले आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।