बढ़ती मंहगाई और किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस ने मार्च निकाला, धरना दिया
खरगोन । देश में पेट्रोल, डीजल, गेस सिलेंडर सहित दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं की आसमान छूती कीमतों के विरोध में , कांग्रेस ने खरगोन शहर में मार्च निकाल कर धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सोपा ।
शहर कांग्रेस कमेटी एवं गोगावा तथा खरगोन ग्रामीण कांग्रेस द्वारा आयोजित धरने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए विधायक रवि जोशी ने कहा की पिछले एक माह में गैस सिलेंडर पर 100 रुपये का इजाफा हुआ है, वही पेट्रोल और डीज़ल की किमितो में लगातार व्रद्धि होने से महगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है । जिससे आम जन का घर चलाना मुश्किल होता जा रहा है । उन्होंने कहा कि सत्त्ता मद में डूबी सरकार किसी को सुनने को तैयार नही है ।
जोशी ने कहा कि देश के लाखों किसान ज़बरन थोपे जा रहे काले कानूनों के विरोध में कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे आन्दोलनरत है लेकिन सरकार के पास उनकी बात सुनने का समय नही है । उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि खरगोन विधानसभा के वंचित किसानों को फसल ऋण माफ़ी योजना के द्वितीय और तृतीय चरण का लाभ शीघ्र अति शिघ्र दिया जाए, अन्यथा किसान उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पूर्णा ठाकुर ने कहा कि जब पेट्रोल डीज़ल 60 रुपये के आसपास था तो भाजपाई देश की सड़को पर मंहगाई के नाम पर नोटकी करते फिरते थे । लेकिन आज डीज़ल पेट्रोल सहित तमाम चीजो के दाम आसमान छू रहे है और भाजपाई मुंह में दही दबाकर सत्ता सुख में डूबे हुए है ।
किला गेट से सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मार्च करते हुए नगर पालिका स्थित गांधी प्रतिमा के सम्मुख पहुंचे और वहाँ धरना दिया । इस दौरान बैलगाड़ी के साथ ही हाथ ठेले पर गैस सिलेण्डर और मोटरसाईकिल रख कर बढ़ती हुई मंहगाई के ख़िलाफ़ अपना आक्रोश व्यक्त किया ।
इतना ही नहीं गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठे कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय कीर्तन रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम , सबको सन्मति दे भगवान , का गान किया ।
राष्ट्रपति के नाम सोपे ज्ञापन के दौरान ब्लॉक कांग्रेस गोगवा अध्यक्ष दिनेश यादव और खरगोन ग्रामीण अध्यक्ष बलिराम पटीदार आदि उपस्थित रहे । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गोगवा, खरगोन ग्रामीण , के समस्त पदाधिकारी , किसान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता , युवा कांग्रेस कार्यकर्ता , महिला कांग्रेस , एनएसयूआई, कांग्रेेेस आईटी सेल सेेेवादल , कार्यकर्ता उपस्थित थे ।