कांग्रेस का खुलासा, पीएम केयर्स फंड में चीनी कंपनियों से लिए गए करोड़ो रुपये

नई दिल्ली। चीनी कंपनियों से डोनेशन मिलने के मुद्दे पर आज कांग्रेस ने पीएम-केयर्स फंड को चीनी कंपनियों से मिले पैसे का खुलासा किया। कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि “पीएम-केयर्स फंड में पीएम मोदी को शत्रु देश चीन से फंड कैसे और क्यों मिला है।
उन्होंने कहा कि उस पीएम केयर फंड में जिसका ऑडिट नहीं हो सकता, जिसका सरकार हिसाब देने को तैयार नहीं, उस पीएम केयर फंड में 20 मई तक आये 9678 करोड़ रुपये में करोडो रुपये चीनी कंपनियों से लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसमें 7करोड Huwai, टिकटोक से 30 करोड़, 38 प्रतिशत चीनी ओनरशिप वाले पेटीएम से 100 करोड़ रूपये तथा इसके अलावा चाइनीज कंपनी ओप्पो से एक करोड़ और Xiomi से 15 करोड़ रुपये मिले हैं।
सिंघवी ने पूछा कि “क्या प्रधान मंत्री मोदी ने PMNRF में प्राप्त दान को विवादास्पद PM-CARES फंड में डायवर्ट कर दिया है और कितने सौ करोड़ की राशि डायवर्ट की गई है?”
सिंघवी ने कहा कि रिपोर्ट्स बताती हैं कि 20 मई, 2020 तक फंड को 9,678 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने कहा कि चौंकाने वाली बात यह है कि हालांकि चीनी सेनाओं ने हमारे क्षेत्र में घुसपैठ कर ली है, लेकिन प्रधानमंत्री ने चीनी कंपनियों से फंड में पैसा लिया है।
उन्होंने कहा कि “कोई भी पीएम-केयर्स फंड के संवैधानिक या परिचालन ढांचे को नहीं जानता है। कोई नहीं जानता कि इस फंड को कैसे नियंत्रित किया जाता है या इसे दिए गए पैसे का उपयोग कैसे किया जाता है। फंड सीएजी सहित किसी भी सार्वजनिक प्राधिकरण द्वारा ऑडिट के अधीन नहीं है। पीएमओ कहने की सीमा तक गया है। यह निधि एक सार्वजनिक प्राधिकरण नहीं है।”
सिंघवी ने दावा किया कि पीएम केयर्स फंड पूरी तरह से शून्य पारदर्शिता और शून्य जवाबदेही के साथ एक अपारदर्शी और गुप्त फैशन में प्रधान मंत्री द्वारा चलाई गई प्रतीत होती है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने सवाल किया कि “यदि भारत के प्रधानमंत्री विवादास्पद और अपारदर्शी निधि में चीनी कंपनियों से सैकड़ों करोड़ रुपये के दान को स्वीकार करके अपनी स्थिति से समझौता करेंगे, तो वह चीनी आक्रामकता के खिलाफ देश की रक्षा कैसे करेंगे?”
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गलवान घाटी, पैंगॉन्ग टीएसओ झील क्षेत्र, हॉट स्प्रिंग्स और डेपसांग मैदानों में वाई-जंक्शन तक चीनी सेना द्वारा चीनी क्षेत्र में घुसपैठ और भारतीय क्षेत्र पर कब्ज़ा किया जाना जारी है।
सिंघवी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को गुमराह किया है और चीन के भ्रामक एजेंडे का दावा करते हुए बता रहे है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में कभी घुसपैठ नहीं की है और न ही वह किसी क्षेत्र पर कब्जा कर रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि पार्टी इन सवालों को राष्ट्रहित में पूछती रहेगी।