गुजरात: खरीद फरोख्त का भय, होटल में शिफ्ट किये गए कांग्रेस विधायक
नई दिल्ली। गुजरात में राज्य सभा चुनाव से पहले कांग्रेस के 8 विधायकों के इस्तीफे के बाद अब पार्टी ने अपने शेष रहे विधायकों को अलग अलग स्थानों पर रिजॉर्ट और होटलो में शिफ्ट कर दिया है।
सूत्रों की माने तो विधायकों की एक बड़ी तादाद को राजकोट के एक रिजॉर्ट में ठहराया गया है। वहीँ करीब दो दर्ज विधायकों को राजस्थान के दो शहरो के होटलो में रखा गया है।
कांग्रेस के 73 विधायकों में से 8 विधायक अब तक इस्तीफा दे चुके हैं और अब पार्टी के पास 65 विधायक हैं। मार्च में पांच विधायकों ने इस्तीफा दिया था और अभी शुक्रवार को ही पार्टी के दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया।
गुजरात में राज्य सभा की 4 सीटों के लिए पांच उम्मीदवार हैं। यहाँ कांग्रेस ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं भरत सिंह सोलंकी और शक्ति सिंह गोहिल को उम्मीदवार बनाया है।
राज्य में राज्य सभा की एक सीट जीतने के लिए 35.01 वोट चाहिए,जबकि विधानसभा में एनसीपी के एक विधायक और भारतीय ट्राइबल पार्टी के दो विधायकों को जोड़कर पार्टी के पास विधायकों की तादाद 68 हो रही है।
यदि बीजेपी राज्य में तीन उम्मीदवार नहीं उतारती तो सभी चारो सीटों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हो जाता लेकिन पार्टी ने दो की जगह तीन उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर चुनाव के लिए मतदान को आवश्यक बना दिया।
बता दें कि गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं। गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस मुरली कृष्ण के मुताबिक 19 जून को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच मतदान की प्रक्रिया होगी। जिसके बाद शाम पांच बजे से मतों की गिनती शुरू की जाएगी।
हार्दिक पटेल ने बोला हमला:
कांग्रेस विधायकों के सिटीफे के बीच हार्दिक पटेल ने इस्तीफा देने वाले विधायकों और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि लोग जनता के साथ द्रोह करके , पैसों के लालच में, साम-दाम-दंड-भेद की वजह से गए हैं। ऐसे लोगों को जनता को अब चप्पलों से पीटना चाहिए।