राज्य सभा चुनाव के मद्देनज़र गुजरात के भी कुछ कांग्रेस विधायक भेजे गए राजस्थान

राज्य सभा चुनाव के मद्देनज़र गुजरात के भी कुछ कांग्रेस विधायक भेजे गए राजस्थान

जयपुर। गुजरात में राज्य सभा चुनाव के मद्देनज़र कांग्रेस ने अपने कुछ विधायकों को जयपुर शिफ्ट किया है। इन विधायकों को शनिवार को जयपुर भेजा गया। गौरतलब है कि गुजरात में राज्य सभा की 4 सीटों के लिए 26 मार्च को चुनाव होना है।

गुजरात ने राज्य सभा की चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में हैं इनमे बीजेपी ने राज्यसभा के लिए अपने तीन उम्मीदवार उतारे हैं जबकि कांग्रेस ने दो उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है।

कांग्रेस की ओर से राज्यसभा के लिए शक्ति सिंह गोहिल और भरत सिंह सोलंकी को उम्मीदवार बनाया है वहीँ बीजेपी की तरफ से अभय भारद्वाज और रमीवा बेन बारा के साथ तीसरे कैंडिडेट के तौर पर नरहरि अमीन को उम्मीदवार बनाया गया है।

कांग्रेस सूत्रों की माने तो क्रॉस वोटिंग की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने अपने कुछ विधायकों को जयपुर भेजा है जिससे वे सत्ताधारी बीजेपी के सम्पर्क में न आ सकें।

सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस ने जिन विधायकों को जयपुर रवाना शिफ्ट किया है उनमें हर्षद रिबदिया, बलदेवजी ठाकोर, जिनीबेन ठाकोर, हिम्मत सिंह पटेल, नाथाभाई पटेल, राजेश गोहिल, चिराग कांकरिया, लाखाभाई भारवाड, पूनम परमार, अजित सिंह, ऋत्विक मकवाना, इंद्रजीत सिंह ठाकोर, चंदनजी ठाकोर और प्रद्युम्न सिंह जडेजा शामिल हैं।

गुजरात में बीजेपी चार में से तीन सीटें जीतने के लिए एड़ी चोटी का बल लगा रही है। वहीँ कांग्रेस दो सीटें जीतने का प्रयास करेगी। चार सीटों के लिए पांच उम्मीदवारों के मैदान में होने के कारण कौस वोटिंग की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने कुछ विधायकों पर पहले से नज़र गढ़ा रखी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital