कांग्रेस ने अमेजन से खरीदकर पीएम मोदी को भेजी संविधान की कॉपी
नई दिल्ली। 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संविधान की प्रति भेंट की है। कांग्रेस ने संविधान की कॉपी ईकॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीदकर भेजी है।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई। ट्वीट में ई-कॉमर्स वेबसाइट ‘अमेजन’ से ऑनलाइन संविधान की प्रति खरीदने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा है, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, संविधान की प्रति जल्द आप तक पहुंच रही है। जब आपको देश को बांटने से समय मिल जाए तो कृपया इसे पढ़ें।’
कांग्रेस की तरफ से कई ट्वीट कर कहा गया, ‘देश का संविधान प्रत्येक व्यक्ति के जीवन की सुरक्षा और उसकी व्यक्तिगत स्वतंत्रता सुनिश्चित करता है। ये संविधान ही है जो न्यायिक प्रक्रिया की महत्ता तय करता है।’
वहीँ एक अन्य ट्वीट में कांग्रेस की तरफ से कहा गया, ‘हमारा संविधान थोपने के विचारों को प्रश्रय नहीं देता है। देश के नागरिकों को अपनी सुविधानुसार धर्म को मानने का अधिकार है और उन्हें बाध्य नहीं किया जा सकता।’ कांग्रेस ने आगे लिखा, ‘देश वही महान होता है, जहां सद्भावनापूर्ण और भेदभाव रहित समाज का निर्माण हो. हमारा संविधान ये सुनिश्चित करता है।’
गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। सरकार इस मामले में लचीला रुख नहीं दिखा रही। गृह मंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से कह चुके हैं कि सरकार नागरिकता कानून पर एक इंच भी पीछे हटने वाली नहीं है। ऐसे में कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी को भेजी गई संविधान की कॉपी के मामले को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।