पायलट मामला हल होने के बाद कांग्रेस का बड़ा फैसला, प्रभारी पद से अविनाश पांडे हटाए गए

पायलट मामला हल होने के बाद कांग्रेस का बड़ा फैसला, प्रभारी पद से अविनाश पांडे हटाए गए

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पैदा हुए मतभेदों को सुलझाने के बाद अब पार्टी हाईकमान ने बड़ा फैसला लेते हुए राजस्थान के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे की जगह अजय माकन को राजस्थान की कमान सौंपी है।

इतना ही नहीं कांग्रेस नेता के सी वेणुगोपाल, अहमद पटेल और प्रियंका गांधी के साथ बैठक में सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा उठाये गए मुद्दों को हल करने के लिए भी तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

इस तीन सदस्यीय समिति में अहमद पटेल, के सी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल हैं। यह समिति सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों द्वारा उठाये गए मुद्दों को हल करने के लिए काम करेगी।

वहीँ यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक में पायलट समर्थक विधायकों ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे को लेकर भी कुछ सवाल खड़े किये थे।

सूत्रों ने कहा कि सचिन पायलट और विधायकों ने कांग्रेस नेताओं से कहा था कि राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी महासचिव अविनाश पांडे सिर्फ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बात सुनते हैं। माना जा रहा है कि अविनाश पांडे को राजस्थान के प्रभारी पद से हटाए जाने के पीछे विधायकों द्वारा की गई शिकायत बड़ा कारण है।

हालांकि राजस्थान में फ़िलहाल सभी कुछ सामान्य हो गया है लेकिन भविष्य में ऐसी नौबत न आये इसके लिए पार्टी हाईकमान ने तीन सदस्यीय कमेटी को यह ज़िम्मेदारी दी है कि समिति पार्टी विधायकों के साथ चर्चा कर मुद्दों का सर्वमान्य हल तलाश करे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital