पीएम के बयान पर कांग्रेस ने याद दिलाया ‘एनआरसी को लेकर आपके गृहमंत्री ने ही फैलाया भ्रम”

पीएम के बयान पर कांग्रेस ने याद दिलाया ‘एनआरसी को लेकर आपके गृहमंत्री ने ही फैलाया भ्रम”

नई दिल्ली। देश में नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर आरोप जड़ा कि वह एनआरसी और सीएए को लेकर देश में भ्रम फैला रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि 2014 में जब से केंद्र में सरकार बनी है तब से अब तक कभी एनआरसी को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं हुई। हमने सुप्रीमकोर्ट के निर्देश का पालन करने के लिए एनआरसी को सिर्फ असम में लागू किया। विपक्ष ने इस मुद्दे पर भ्रम फैलाया है।

वहीँ पीएम मोदी के बयान पर कांग्रेस ने याद दिलाया कि एनआरसी लागू करने को लेकर उन्ही के गृहमंत्री अमित शाह के बयान से देश में भय और अनिश्चितता का माहौल बना।

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा कि गृह मंत्री संसद के दोनों सदनों में बयान दिया कि देश में नए नागरिकता कानून के बाद एनआरसी लागू की जाएगी। इससे देश में भय और अनिश्चितता का माहौल बना। मौजूदा माहौल के लिए सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है।

उन्होंने कहा कि पूरे देश में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों को देखते हुए प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय एकता परिषद में सभी मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलानी चाहिए और लोगों की शांत करने का प्रयास करना चाहिए। अगर पीएम संवेदनशील है तो वे ऐसा ही करेंगे।

इससे पहले आज दिल्ली के रामलीला मैदान में एक रैली को अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार ने इतनी योजनाएं शुरू की, क्या किसी योजना में किसी धर्म विशेष के लोगों को बाहर रखा गया है।

पीएम मोदी ने उज्ज्वला योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना का हवाला देते हुए कहा कि सभी योजनाओं में बिना किसी भेदभाव के देश के सभी नागरिको के हितो का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि एनआरसी के मुद्दे पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। जबकि एनआरसी को लेकर अभी कोई चर्चा तक नहीं हुई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital