कांग्रेस ने जारी किया स्टिंग का वीडियो, बीजेपी पर दस करोड़ रूपये देकर विधायक खरीदने का आरोप
अहमदाबाद। राज्य सभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे को लेकर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने दस-दस करोड़ रुपये देकर विधायकों की खरीद फरोख्त की है।
कांग्रेस ने एक स्टिंग ऑपरेशन का वीडियो जारी कर दावा किया कि विधायकों की खरीद फरोख्त में गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल शामिल हैं।
कांग्रेस द्वारा जारी किये गए एक वीडियो में पार्टी और विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक सोमाभाई पटेल एक पार्षद से बातचीत में कहते दिख रहे हैं कि बीजेपी ने इस्तीफा देने के लिए किसी को टिकिट दिया, किसी को पैसा दिया। वीडियो में सोमाभाई पटेल कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी ने इस्तीफा देने के लिए दस दस करोड़ से अधिक किसी को नहीं दिए हैं।
वीडियो में कांगेस पार्षद ने सोमभाई पटेल से पूछा कि इस सौदे के लिए किसके साथ डील हुआ। इस पर सोमभाई पटेल साफ़ तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह का नाम लेते हैं।
वीडियो में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस विधायक सोमभाई पटेल यह भी बताते हैं कि बीजेपी के पास बहुत पैसा है। बीजेपी पैसा खर्च करती है। कांग्रेस पैसा खर्च नहीं करती। यह पूछे जाने पर कि बीजेपी वाले इतना पैसा लाते कहां से हैं? इस पर सोमभाई पटेल कहते हैं कि “किसी को बोलने का ना खाली, पैसा लाओ और क्या। रिलांयस-टाटा सब उनके पास हैं। बहुत पैसा है उनके पास।
इस पर कांग्रेस पार्षद ने पूछा कि ये लोग बोल रहे कि 20 करोड़ रुपये दिए सोमाभाई को … 20 करोड़ रुपये में बात हुई। इस पर सोमाभाई कहते हैं कि ये गलत बात है। किसी को 10 से ज़्यादा नहीं दिया …. किसी को नहीं दिया ज़्यादा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमितभाई चावड़ा ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में यह वीडियो जारी करते हुए बीजेपी पर पैसा देकर विधायकों की खरीद फरोख्त के आरोप लगाए। चावड़ा ने कहा कि इस मामले में अब सच्चाई उजागर होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार निरोधक क़ानून के तहत मामला दर्ज होना चाहिए।
गौरतलब है कि इसी साल जून में गुजरात में राज्यसभा की चार सीटों पर हुए चुनाव से पहले कांग्रेस के आठ विधायकों ने इस्तीफ़े दे दिए थे। इससे भाजपा को अपने तीसरे उम्मीदवार को जीतने में मदद मिली थी। इन्ही इस्तीफ़ों के कारण रिक्त हुई सीटों पर अब उपचुनाव हो रहा है। उनमें से पांच को अब भाजपा ने अपना प्रत्याशी भी बनाया है। हालांकि श्री पटेल अब चुनाव नहीं लड़ रहे।
ભાજપની સત્તાલાલસા,
લોકશાહીના મૂલ્યોની હત્યા..#વિશ્વાસઘાત pic.twitter.com/avsoQ0EZ6B— Gujarat Congress (@INCGujarat) November 1, 2020