कांग्रेस ने जारी किया येदुरप्पा का वीडियो, वीडियो में अमित शाह का नाम ले रहे येदुरप्पा

कांग्रेस ने जारी किया येदुरप्पा का वीडियो, वीडियो में अमित शाह का नाम ले रहे येदुरप्पा

नई दिल्ली। कर्नाटक में एक बार फिर राजनैतिक उठापटक शुरू हो गयी है। कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो को लेकर दावा किया गया है कि बीजेपी ने कर्नाटक में निर्वाचित जेडीएस-कांग्रेस सरकार को गिराया।

इस वीडियो में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदुरप्पा यह कहते दिख रहे हैं कि “17 जेडीएस और कांग्रेस विधायकों के इस्तीफा देने का फैसला भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लिया था और पार्टी कार्यकर्ताओं को बागी विधायकों के ‘बलिदान’ का सम्मान करना चाहिए।”

इतना ही नहीं इस वीडियो में येदुरप्पा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का नाम भी ले रहे हैं। वीडियो में येदियुरप्पा कह रहे हैं, “अमित शाह ही थे जिन्होंने पूरी योजना बनाई। मुंबई के होटल में बागी विधायकों के ठहरने की व्यवस्था भी मैंने नहीं, बल्कि शाह ने कराई थी।”

यह वीडियो जारी करते हुए कांग्रेस ने तत्काल कर्नाटक की येदुरप्पा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की है। कांग्रेस नेता के.सी. वेणुगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री, शाह और भाजपा विपक्षी विधायकों को तोड़ने और दूसरी पार्टियों की सरकार को गिराने के लिए सीबीआई, ईडी, आईटी सभी सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

इतना ही नहीं कांग्रेस इन नए सबूतों के साथ सुप्रीम कोर्ट में जाएगी। कांग्रेस का कहना है कि कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस सरकार गिराने में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बड़ी भूमिका है। इसकी जांच होनी चाहिए।

गौरतलब है कि कर्नाटक में पूर्ववर्ती कांग्रेस-जेडीएस सरकार कुछ विधायकों के बगावत करने के कारण सिर्फ 14 महीने बाद ही 23 जुलाई 2019 को गिर गई थी।

कांग्रेस और जेडीएस के बागी विधायकों ने कर्नाटक छोड़कर मुंबई के एक होटल में डेरा डाल लिया था। इस दौरान कई दिनों तक राजनैतिक उठापटक चलती रही। बागी विधायकों को मनाने की सारी कोशिशें बेकार होने के बाद अंततः विधानसभा में विश्वास मत के दौरान सरकार बहुमत साबित नहीं कर सकी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital