गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट

गुजरात चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट

नई दिल्ली। गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए आज कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है। अंतिम सूची में 37 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।

अंतिम लिस्ट में जिन सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है। उनमे गोधरा, वड़ोदरा सिटी, उंझा, पादरा, कर्जन, मणिनगर, लूणावाड़ा जैसी अहम विधानसभा सीटें शामिल हैं।

अंतिम लिस्ट में गोधरा से रश्मिबेन दुष्यंत सिंह चौहान, कालोल से प्रभात सिंह चौहान, हालोल से राजेंद्र पटेल, वड़ोदरा शहर(सु) से गुनवंतराय परमार, दाहोद(एसटी) से हर्षद भाई निनामा, सावली से कुलदीप सिंह राउलजी, पादरा से जशपाल सिंह, कर्जन से प्रितेश पटेल, पेटलाद से डा प्रकाश परमार, ठासरा से कांतिभाई परमार, लूणावाड़ा से गुलाब सिंह, उंझा से पटेल अरविन्द अमृत लाल और पालनपुर से महेश पटेल के नाम शामिल हैं।

यहां देखिये पूरी लिस्ट:

चुनाव की तारीख:

बता दें कि गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरण में होने हैं। पहले चरण में राज्य की 89 सीटों के लिए 1 दिसंबर को मतदान होगा। वहीँ दूसरे चरण के चुनाव के लिए राज्य की 93 सीटों के लिए 5 दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किये जाएंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital