गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट
पणजी। गोवा में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम की पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में 8 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है।
कांग्रेस की पहली लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मरगाव, सुधीर कनोलकर को मापुसा, टोनी रोड्रिग्स को तलेगाओ, राजेश वेरेनकर को पोंडा, संकल्प अमोनकर को मारमुगाओ, एलेक्सियो रेजिनाल्डो लौरेंको को कर्टोरिम, यूरी अलेमाओ को कुनकोलिम और एलटोन डी’कोस्टा को क्यूपेम से उम्मीदवार बनाया गया है।
2017 के चुनावों में कांग्रेस ने 40 सदस्यीय विधानसभा में 17 सीटें जीती थीं, जबकि बीजेपी को मात्र 13 सीटें मिली थीं। सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर सामने आने के बावजूद भी कांग्रेस सरकार नहीं बना पाई थी। वहीं बीजेपी ने जोड़तोड़ कर क्षेत्रीय दलों जीएफपी और एमजीपी के साथ गठबंधन कर सरकार बना ली थी।
गोवा में अगले वर्ष फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। 2017 के मुकाबले इस बार विधानसभा चुनाव का राजनीतिक समीकरण काफी बदला हुआ है। इस बार कांग्रेस, बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी के अलावा तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी भी चुनाव मैदान में है।
हालांकि चुनाव आते आते समीकरणों में बड़ा फेरबदल होने की संभावना है। महाराष्ट्र में कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की सरकार की तर्ज़ पर गोवा में भी तीनो दल गठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं। हाल ही में शिवसेना सांसद संजय राउत ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद यूपी और गोवा में कांग्रेस से गठबंधन के संकेत दिए थे।