यूपी: कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 50 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल

यूपी: कांग्रेस ने जारी की 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 50 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। 125 उम्मीदवारों वाली पहली लिस्ट में 50 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 40 फीसदी टिकिट महिलाओं को दिए जाने का एलान किया था। पहली लिस्ट में पार्टी ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां को भी उम्मीदवार बनाया है।

पहली लिस्ट में इन महिलाओं को उम्मीदवार बनाया गया है उनमे पार्टी विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद, सीएए-एनआरसी विरोधी आंदोलन में भूमिका निभाने वाली सदफ़ जाफर, सपा से कांग्रेस में आयीं पांखुड़ी पाठक, अल्पना निषाद, पूनम पांडे, शमीना शफ़ीक़ आदि के नाम शामिल हैं।

अराधना मिश्रा अपनी मौजूदा सीट रामपुर खास (प्रतापगढ़) से, लुईस खुर्शीद को फर्रूखाबाद से , पांखुड़ी पाठक को नोएडा से , अल्पना निषाद को इलाहाबाद-दक्षिण से, पूनम पांडे को शाहजहांपुर से और सदफ जाफर को लखनऊ-मध्य से उम्मीदवार बनाया गया है।

वहीँ 125 उम्मीदवारों की सूची में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू कुशीनगर की तमकुहीराज विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीँ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल को कोल से, अनुग्रह नारायण सिंह को इलाहाबाद-उत्तर से, प्रदीप माथुर को मथुरा से, अजय राय को वाराणसी के पिंडरा से और तनुज पूनिया को बाराबंकी की जैदपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।

उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 125 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर रही है जिसमें 50 महिलाएं हैं। हमने प्रयास किया है कि नयी राजनीति की कोशिश करने वाली महिलाओं को टिकट दिया जाए।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘हमारी उन्नाव की प्रत्याशी , सामूहिक बलात्कार पीड़िता की माता आशा सिंह जी हैं। वह चुनाव लड़ना चाहती थीं। हमने उन्हें मौका दिया है।’’ हमने महिलाओं की बात शुरू की तो सभी पार्टियां घोषणाएं करने लगीं। भाजपा, सपा, रालोद, बसपा सबने घोषणाएं कीं। हमारी सफलता यही है कि अब महिलाओं को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital