कॉमन सिविल कोड पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, ‘चुनाव के समय बीजेपी को याद आते हैं ऐसे मुद्दे’

कॉमन सिविल कोड पर कांग्रेस ने खड़े किये सवाल, ‘चुनाव के समय बीजेपी को याद आते हैं ऐसे मुद्दे’

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की तरफ से देश में कॉमन सिविल कोड (सामान नागरिक संहिता) लागू करने को लेकर लगातार आ रहे बयानों पर आज कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला। पार्टी ने कहा कि बीजेपी को ऐसे मुद्दे चुनाव के समय ही याद आते हैं जिससे मतदाताओं का ध्रुवीकरण हो सके।

मध्य प्रदेश के आगर मालवा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि विधि आयोग की 2018 की रिपोर्ट में कहा गया है कि समान नागरिक संहिता (UCC) की ज़रूरत नहीं है। चुनाव के वक्त यही मुद्दा उठाते हैं जो ध्रुवीकरण को प्रोत्साहन देता है।

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात के विधानसभा चुनाव के लिए जारी किये गए अपने घोषणा पत्र में गुजरात यूनिफॉर्म सिविल कोड कमेटी की सिफारिशों का पूरी तरह लागू किये जाने का वादा प्रमुखता से किया है।

वहीँ बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी लगातार कॉमन सिविल कोड लागू करने को लेकर बयान दे रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा था कि अब भारत में एक समान नागरिक संहिता लागू की जानी चाहिए। बड़वानी में एक रैली में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू करने का समय आ गया है।

शिवराज सिंह ने एलान किया कि मध्य प्रदेश में कॉमन सिविल कोड लागू करने के लिए, मैं एक कमेटी बना रहा हूं। बता दें कि मध्य प्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं।

इतना ही नहीं बीजेपी- शिवसेना (एकनाथ शिंदे) शासित महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी महाराष्ट्र में कॉमन सिविल कोड जल्द लागू किये जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द इसका एलान करेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital