कांग्रेस का सवाल: क्या अपने नेताओं को क्लीनचिट देने के लिए सीबीआई जांच कराएगी सरकार

कांग्रेस का सवाल: क्या अपने नेताओं को क्लीनचिट देने के लिए सीबीआई जांच कराएगी सरकार

नई दिल्ली। राजस्थान में विधायकों की कथित तौर पर खरीद फरोख्त के मामले में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर राजस्थान में फोन टेपिंग मामले की सीबीआई जांच कराये जाने की बात कही थी। वहीँ दूसरी तरफ इस मामले में गृह मंत्रालय द्वारा भी रिपोर्ट तलब की गई है।

कांग्रेस ने आज एक बार फिर राजस्थान प्रकरण में बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर कहा कि ‘विधायकों की खरीद-फरोख्त और सरकार गिराने के गंभीर आरोप लगे हैं। इसमें राजस्थान के विधायकों के साथ केंद्रीय मंत्री भी शामिल बताए जा रहे हैं। पुलिस की जांच चल रही है और एफआईआर भी दर्ज की जा चुकी है। इसमें रुकावट डालने के लिए भाजपा ने अपनी सुविधा के अनुसार सीबीआई जांच की मांग की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय भी सामने आ गया है। क्या मामले में क्लीनचिट देने के लिए जांच सीबीआई को दी जाएगी?’

बता दें कि राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त के कुछ ऑडियो सामने आने के बाद राजस्थान एसओजी ने दो मामले दर्ज किये हैं। इनमे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत का भी नाम है। इस मामले में एसओजी संजय शर्मा नामक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

ऑडियो में जिन नेताओं के नाम का खुलासा हुआ है उनके वॉइस सैंपल लेने के लिए एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने भी कोर्ट में मामला दायर किया है। वहीँ राजस्थान सरकार ने पूरे मामले की जांच कराने के लिए एसआईटी का गठन किया है। राज्य विधानसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक महेश जोशी की शिकायत पर इस संबंध में दो प्राथमिकी दर्ज की गई थी जिसके बाद अतिरिक्त महानिदेशक (एटीएस एवं एसओजी) अशोक राठौर ने एसपी सीआईडी (अपराध शाखा) विकास शर्मा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय दल का गठन किया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital