सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम को दिए निर्देश: ज़िम्मेदारो पर करें कार्यवाही

सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम को दिए निर्देश: ज़िम्मेदारो पर करें कार्यवाही

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मुद्दे पर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को निर्देश दिए हैं कि वे पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के लिए ज़िम्मेदार अधिकारीयों पर कार्यवाही करें।

आजतक की एक खबर के मुताबिक, सोनिया गांधी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक के बारे में पूरी जानकारी ली और उनसे समुचित कार्रवाई करने को कहा है।

सोनिया गांधी ने पंजाब के सीएम चन्नी से कहा कि पीएम पूरे देश के हैं और उनकी सुरक्षा में अगर कोई कोताही हुई है, तो संबंधित लोगों की जिम्मेदारी तय की जाये और उनके खिलाफ कार्रवाई हो।

हालांकि अभी तक कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बीच फोन पर बातचीत होने की पुष्टि नहीं की है।

पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी लगातार इंकार करते रहे हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि पीएम की सुरक्षा में किसी तरह की चूक नहीं हुई और न ही उनकी जान को कोई खतरा था। बीजेपी के दावों पर मुख्यमंत्री ने कहा था कि प्रदर्शनकारी हटने के लिए तैयार थे, लेकिन जब पीएम का काफिला वहां से जा रहा था तो कुछ लोग वहां आ गये थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital