कांग्रेस सांसद की अपील: एनडीए में शामिल पार्टियां एनडीए छोड़कर किसानो के समर्थन में आएं

कांग्रेस सांसद की अपील: एनडीए में शामिल पार्टियां एनडीए छोड़कर किसानो के समर्थन में आएं

नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस सांसद ने एनडीए के घटक दलों से अपील की है कि वे एनडीए छोड़कर किसान आंदोलन के समर्थन के लिए आगे आएं।

कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह गिल ने कहा कि बीजेपी अपने सहयोगी दलों की भी कद्र नहीं करती है। सबसे पुराने सहयोगी अकाली दल और अब हनुमान बेनीवाल ने एनडीए छोड़ दिया। जदयू के साथ ये बिहार में सरकार चला रहे हैं, अरूणाचल में उनके 6 विधायकों को भाजपा में शामिल करा लिया। उन्होंने कहा कि मेरी एनडीए के दूसरे सहयोगी दलों से अपील है कि वे किसानों के पक्ष में आएं और एनडीए को तिलांजलि दें।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के 6 विधायक दल बदल कर बीजेपी में शामिल हो गए। अरुणाचल प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड के 7 विधायक थे और 6 विधायकों के बीजेपी में शामिल होने के बाद राज्य में जनता दल यूनाइटेड का एक विधायक ही शेष रह गया है।

बता दें कि कृषि कानूनों के विरोध में और किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब के कांग्रेस सांसद पिछले कई दिनों से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। कांग्रेस सांसदों का कहना है कि वे पूरी तरह से किसानो के साथ हैं और जब तक किसानो की मांगे पूरी नहीं हो जाएँगी तब तक किसानो के समर्थन में वे अपना धरना जारी रखेंगे।

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अरुणाचल पर भी चर्चा:

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जदयू प्रदेश मुख्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करीब 11:30 बजे से चल रही है। इस बैठक में अरुणाचल में जदयू विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर भी चर्चा हुई है। बैठक के बाद ही अगले कदम का ऐलान किया जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital