कमलनाथ ने बनाई विधायकों पर पकड़, जयपुर में रहेंगे कांग्रेस विधायक

कमलनाथ ने बनाई विधायकों पर पकड़, जयपुर में रहेंगे कांग्रेस विधायक

भोपाल ब्यूरो। बीजेपी को उसी की चाल से मात देने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पार्टी और निर्दलीय विधायकों पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। कांग्रेस नेता शोभा ओझा ने कहा कि कमलनाथ सरकार को कोई खतरा नहीं है।

शोभा ओझा ने कहा कि ‘हमारे पास पर गिनती है जो हम विधानसभा के पटल पर साबित कर देंगे, नंबर की कोई कमी नहीं है। बेंगलुरु वाले विधायक हमारे साथ हैं, वो कांग्रेस के साथ हैं। विधानसभा में हम अपना बहुमत सिद्ध करेंगे। भाजपा के विधायक भी हमारे टच में हैं।’

उन्होंने कहा कि ‘कुल 4 निर्दलीय विधायक हैं, चारों हमारे साथ हैं। विधायक सभी हमारे साथ हैं जो सिंधिया जी के साथ गए हैं वो भी हमारे साथ हैं क्योंकि वो समझ रहे हैं कि एक व्यक्ति की महत्वकांक्षा के चलते उन सबके ​भविष्य दांव पर हैं।’

वहीँ निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने विधायकों के जयपुर जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ‘मेरी लीडरशिप में हम लोग जयपुर जाने वाले हैं। फ्लोर टेस्ट में कांग्रेस जीतेगी, चारों विधायक मेरे साथ हैं।’

कमलनाथ सरकार में मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा कि ‘इस प्रकार से उनका (ज्योतिरादित्य सिंधिया) पार्टी को छोड़ना मैं मानता हूं सही बात नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने उनको बहुत ​कुछ दिया था। अफसोस की बात है कि वो पार्टी छोड़ चुके हैं। जो उन्होंने किया वो सही नहीं किया।’

कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि ‘कांग्रेस की सरकार रहेगी, कमलनाथ की सरकार रहेगी। 16तारीख को देखिएगा जितने नंबर थे उतने ही रहेंगे।सब वापस आएंगे।जाने दीजिए उन्हें(सिंधिया),पुराना इतिहास है,जनसंघ उन्हीं के घर से पैदा हुआ था।अकेले जाने से कुछ नहीं होता,अब राजा-महाराजा के दिन गए।’

इससे पहले आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास पर उनसे मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बागी विधायकों को लेकर बातचीत हुई। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक के बाद कांग्रेस विधायकों को जयपुर शिफ्ट करने का फैसला लिया गया।

इससे पहले कल देर रात बीजेपी ने अपने सभी विधायकों को हरियाणा भेज दिया। इन विधायकों को गुड़गांव के आईटीसी के ग्रेंड भारत होटल में ठहराया गया है।

क्या है अभी की स्थति:

मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस में विधायकों को लेकर चल रही खींचतान के बीच फिलहाल माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सभी विधायकों पर अपनी पकड़ बना ली है। सूत्रों की माने तो बेंगलुरु गए कांग्रेस विधायकों को भी जयपुर लाने की कोशिश की जा रही है।

वहीँ सबसे अहम चारो निर्दलीय विधायको ने अपने सरकार के साथ बने रहने की पुष्टि की है। इसलिए फिलहाल माना जा रहा है कि कमलनाथ सरकार के ऊपर ऑपरेशन कमल का खतरा टल गया है।

सूत्रों ने कहा कि सिंधिया फेक्टर के चलते 3 से 5 विधायक ही सिंधिया खेमे में बचे रह सकते हैं लेकिन अन्य विधायकों को वापस लाने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ, पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पूरा प्रयास कर रहे हैं।

इससे पहले कल देर रात कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मुकुल वासनिक, हरीश रावत और दीपक बाबरिया को हाईकमान ने भोपाल भेजा था। इन नेताओं ने देर रात मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से बातचीत की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital