विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने निकाला विरोध मार्च
चंडीगढ़। विधानसभा का सत्र बुलाये जाने की मांग को लेकर आज कांग्रेस विधायक सड़को पर उतरे और उन्होंने राजभवन तक मार्च निकाला। कांग्रेस विधायकों का कहना है कि हरियाणा की ठक्कर सरकार विश्वास खो चुकी है और उसे सदन में फिर से विश्वास मत हासिल करना चाहिए।
कांग्रेस विधायकों का नेतृत्व कर रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि “हमने राज्यपाल जी से मिलने और विशेष सत्र बुलाने के लिए 2 बार पत्र लिखा, हमें समय नहीं मिला। वे संवैधानिक प्रमुख हैं, हरियाणा सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है।”
हुड्डा ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार विधानसभा का सत्र बुलाने से बच रही है। क्यों कि सरकार अल्पमत में आ चुकी है। उन्होंने कहा कि विश्वास खो चुकी सरकार को विधानसभा में आकर अपना बहुमत साबित करना चाहिए।
हुड्डा ने किसान आंदोलन को अपना पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार को तीनो काले कृषि कानून तुरंत वापस लेने चाहिए। उन्होंने राज्य की मनोहर लाल खटटर सरकार पर किसानो का उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया।
हुड्डा ने कहा कि केंद्र और राज्य की सरकार मिलकर किसानो का उत्पीड़न कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसानो का उत्पीड़न किया जा रहा है और खटटर सरकार अपना विश्वास खो चुकी है।
गौरतलब है कि हरियाणा में कृषि कानूनों को लेकर बीजेपी और जेजेपी विधायकों पर किसानो का दबाव लगातार बढ़ रहा है। कई सत्तारूढ़ विधायक कृषि कानूनों को लेकर सरकार के खिलाफ विरोध जता चुके हैं। ऐसे में यदि विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाता है तो सरकार की फजीयत होने का डर है।