पैगंबर के खिलाफ फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में बवाल

पैगंबर के खिलाफ फेसबुक पोस्ट को लेकर बेंगलुरु में बवाल

बेंगलुरु। मंगलवार रात्रि बेंगलुरु में उस समय हिंसा की आग भड़क उठी जब मुसलमानो के आखिरी पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ एक व्यक्ति ने फेसबुक पर अपमानजनक पोस्ट शेयर की। इसके विरोध में सड़क पर उतरे मुसलमानो ने स्थानीय विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति के घर के बाहर प्रदर्शन किया।

आरोप है कि पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला व्यक्ति विधायक का भतीजा है। फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विधायक श्रीनिवास मूर्ति को पुलिस स्टेशन में रोका हुआ है।

इस दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया और हिंसा भड़क उठी। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों ने डीजे हल्ली और केजी हल्ली पुलिस स्टेशन पर भी पथराव किया गया।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक कांग्रेस विधायक मूर्ति के भतीजे ने पैगंबर को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद अल्पसंख्यक समुदाय का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने विधायक के घर तोड़फोड़ की।

इस घटना के बाद कुछ जगह आगजनी की भी ख़बरें आ रही हैं। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भेजा गया है। फिलहाल स्थति नियंत्रण में बताई जाती है। वहीँ फेसबुक पर पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंच गई है, जिसने पोस्ट किया था और उस व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।

खबर लिखे जाने तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। गृहमंत्री बासवराज बोमाई ने मीडिया से बातचीत में कहा कि किसी को भी कानून को अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि शांति बनाए रखने और हालात को सामान्य करने के लिए अतिरिक्त बलों की तैनाती के आदेश दे दिए गए हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital