कांग्रेस विधायक ने खोली पोल, कहा “सिंधिया ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर”

कांग्रेस विधायक ने खोली पोल, कहा “सिंधिया ने दिया था 50 करोड़ का ऑफर”

भोपाल ब्यूरो। मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर एक कांग्रेस विधायक ने बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस विधायक ने सार्वजनिक रूप से कहा कि कोंग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें बीजेपी में शामिल होने के लिए बड़ा ऑफर दिया था।

मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्वीटर हैंडलर से जारी किये गए एक वीडियो में धार जिले की गंधवानी से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि जिस समय कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरु ले जाया गया था, उस समय ज्योतिरादित्य सिंधिया से बात हुई थी।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनसे कहा कि कांग्रेस में आपका कोई भविष्य नहीं है। आपकी जो आर्थिक स्थति है उसे लेकर हम भी आपको 50 करोड़ की व्यवस्था कर देते हैं। बीजेपी में मेरी बात हो गई है और आपको मंत्रिपद दे देते हैं।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि कल बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा कह रहे थे कि उनके नाम का खुलासा कीजिये जिसने आपको ऑफर दिया था, तो मैं स्पष्ट यह कहना चाहता हूँ कि सिंधिया जी ने ये बात कही थी। सिंधिया जी ने मुझसे स्पष्ट तौर पर कहा था कि कांग्रेस में कोई भविष्य नहीं है और भाजपा में मेरी बात हो गई है।

कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने कहा कि मैं यह कहना चाहता हूँ कि मैं जमुना देवी जी के उस परिवार से हूँ , जिनके खून में हमेशा एक सच्चाई रही है और गरीबो के लिए लड़ते रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैंने सिंधिया जी को कहा भी कि आपके-मेरे रास्ते अलग हैं, मैं सिद्धांतो की लड़ाई लड़ता हूँ और मैं उस पर कायम रहूँगा। मैं अवसरवादी राजनीति में विश्वास नहीं रखता हूँ, मैं स्पष्टवादी हूँ।

कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैं आपसे कहना चाहता हूँ कि बीजेपी बौखला गई है। वह विधायकों की खरीद फरोख्त में लगी है। गद्दार कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार नहीं है, सिंधिया जी और जो लोग बीजेपी में चले गए गद्दार वो लोग हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital