राजस्थान: पायलट के खिलाफ कांग्रेस ले सकती है एक्शन, गहलोत के साथ102 विधायक मौजूद
![राजस्थान: पायलट के खिलाफ कांग्रेस ले सकती है एक्शन, गहलोत के साथ102 विधायक मौजूद](https://i0.wp.com/lokbharat.com/wp-content/uploads/2020/07/Ashok-Gahlot-E857363542-e1594545470389.jpg?fit=1191%2C672&ssl=1)
जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच पैदा हुए विवाद के बाद अभी भी सस्पेंस बरकरार है। वहीँ आज बुलाई गई विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के 102 विधायक मौजूद थे।
आज हुई विधायक दल की बैठक में भी सचिन पायलट गैर हाज़िर रहे। वहीँ सूत्रों की माने तो विधायक दल की बैठक में सचिन पायलट के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाही किये जाने की मांग भी उठी।
सचिन पायलट और उनके साथ गए विधायकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। विधायकों ने हाथ उठाकर प्रस्ताव पारित किया है, इस प्रस्ताव को अनुशासनात्मक कमेटी को भेजा जा रहा है। उसके बाद सारे विधायकों को नोटिस जारी किया जाएगा।
वहीँ सूत्रों की माने तो पार्टी हाईकमान ने पायलट को संदेश भेज दिया है कि उनकी दो मांगे स्वीकार की जा सकती हैं लेकिन गहलोत मुख्यमंत्री पद पर बरकरार रहेंगे। बता दें कि इससे पहले खबर आई थी पायलट ने कांग्रेस नेताओं से बातचीत में दो मांगे रखीं थीं इनमे पहले वित्त और गृह विभाग अपने पास रखने और अपने चार समर्थक विधायकों को मंत्री पद दिए जाने की बात कही।
विधायक दल की बैठक अब से थोड़ी देर पहले खत्म हुई है। माना जा रहा है कि अब हाईकमान की तरफ से कोई बड़ा एक्शन लिया जा सकता है, इसमें पायलट के खिलाफ कार्रवाही भी संभव है।
इससे पहले कल दिन भर चली राजनैतिक उठापटक के बाद आज फिर से विधायक दल की बैठक बुलाने का फैसला लिया गया था। विधायक दल की बैठक से पहले राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि “हम सचिन पायलट को दूसरा मौका दे रहे हैं,उनसे आज की CLPबैठक में हिस्सा लेने को कहा है।उम्मीद है कि आज सभी विधायक आएंगे और नेतृत्व को एकजुटता देंगे।हम सभी राज्य के विकास के लिए काम करना चाहते हैं।”
हालांकि सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायक आज हुई विधायक दल की बैठक में भाग लेने नहीं पहुंचे। अब देखना है कि पार्टी हाईकमान इस मामले में क्या कदम उठाता है। माना जा रहा है कि पार्टी सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों के खिलाफ कार्रवाही भी कर सकती है।