बरैया या दिग्विजय, मध्य प्रदेश में कांग्रेस की एक राज्य सभा सीट खतरे में
भोपाल ब्यूरो। कोरोना के प्रकोप के कारण मध्य प्रदेश में फिलहाल राज्य सभा चुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। लेकिन चुनाव स्थगित होने के बाद भी कांग्रेस के सामने एक सवाल अभी भी बना हुआ है।
मध्य प्रदेश की दो राज्यसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और चंबल इलाके से संबंध रखने वाले दलित नेता फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया है। सिंधिया समर्थंक 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस का अंक गणित बिगड़ चूका है। इसलिये कांग्रेस अब दो सीटें तभी जीत सकती है जबकि कुछ बीजेपी विधायक उसके पक्ष में क्रॉस वोटिंग करें।
यहाँ पार्टी हाईकमान के लिए फैसला लेना थोड़ा मुश्किल हो रहा है। फूल सिंह बरैया उसी इलाके से ताल्लुक रखते हैं जहाँ 22 सीटों के लिए अगले 06 महीनो के अंदर उपचुनाव होना है। चूंकि चंबल संभाग दलित बाहुल्य माना जाता है इसलिए पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि उपचुनाव में पार्टी का प्रभाव बढ़ाने के लिए फूल सिंह बरैया का राज्यसभा पहुंचना ज़रूरी है।
वहीँ पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के कद को देखते हुए हाईकमान उन्हें भी नज़रअंदाज नहीं कर सकता। ऐसे में पार्टी को अपनी प्राथमिकता तय करनी होगी।
हालाँकि यह भी कहा जा रहा है कि दिग्विजय सिंह जोड़तोड़ में माहिर नेताओं में से एक हैं। यदि हाईकमान ने उन्हें आगे रखा तो वे अपनी सीट के साथ ही फूल सिंह बरैया भी चुनाव जिताने में सक्षम है। फिलहाल फैसला हाईकमान को करना है कि वह दोनों सीटें जिताने की एवज में दिग्विजय सिंह को कौन सी अहम ज़िम्मेदारी देगी।