दिल्ली में आप को समर्थन पर कांग्रेस प्रभारी ने दिया ये बड़ा बयान

दिल्ली में आप को समर्थन पर कांग्रेस प्रभारी ने दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आये एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को बहुमत से अधिक सीटें मिलती बताई गई हैं। हालाँकि कांग्रेस ने एग्जिट पोल को ख़ारिज करते हुए कहा है कि परिणाम एग्जिट पोल से अलग आएंगे।

शनिवार को एग्जिट पोल आने के बाद दिल्ली के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि चुनाव परिणाम एग्जिट पोल से अलग आएंगे और कांग्रेस पिछले चुनाव से कहीं अधिक बेहतर करेगी। चोपड़ा ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के दावों को भी ख़ारिज कर दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की 20 सीटें भी नही आ रहीं।

वहीँ आज दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीसी चाको ने भी दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा के बयान का समर्थन करते हुए दावा किया कि एग्जिट पोल कुछ भी कहते हों लेकिन कांग्रेस को हल्के में न लिया जाए। कांग्रेस का प्रदर्शन उम्मीद से कहीं अधिक बेहतर होगा।

न्यूज एजेंसी ANI की ओर से आम आदमी पार्टी को कांग्रेस के समर्थन की संभावना पर पूछे गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, ‘सब कुछ नतीजों पर निर्भर है। एक बार नतीजें आएं तभी इस पर विचार किया जा सकेगा। मुझे लगता है कि सर्वे सही नही हैं, जो सर्वे अनुमान लगा रहे हैं कांग्रेस उससे अच्छा प्रदर्शन करेगी।’

क्या कहते हैं एग्जिट पोल:

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आये सभी एग्जिट पोल कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलने की संभावना ही बता रहे हैं। एग्जिट पोल में आम आदमी पार्टी को लेकर भविष्यवाणी की गई है कि दिल्ली में आप की एक बार फिर सरकार बन रही है। सभी एग्जिट पोल में भले ही सीटों की संख्या को लेकर अलग अलग आंकड़े दिए गए हैं एक बात जो मिल खाती है वह यही है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital