राजस्थान: निकाय चुनावो में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ा

राजस्थान: निकाय चुनावो में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ा

जयपुर ब्यूरो। राजस्थान में हुए शहरी निकाय चुनावो के परिणाम आ गए हैं। चुनाव में बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है। 49 नगर निकायों में 2100 से अधिक पार्षदों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ते हुए 961 वार्डो में जीत दर्ज की है।

आज आये परिणामो के बाद तय हो गया है कि राजस्थान के कई अहम शहरो में मेयर पद पर कांग्रेस का कब्ज़ा हो जायेगा। परिणामो के मुताबिक कांग्रेस ने 961 वार्डो में जीत दर्ज की है वहीँ भाजपा को 737, बसपा को 16, माकपा को तीन, जबकि एनसीपी को दो वार्डों में जीत मिली है। 386 वार्डों में निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है।

चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि निकाय चुनावो के परिणाम सरकार के कामकाज पर जनता की मुहर हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि शहरो की समस्याऐं प्राथमिकता के आधार पर हल हों।

गौरतलब है कि 49 नगर निकायों में शनिवार को चुनाव हुआ था। इसमें कुल 71.53 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक सबसे ज्यादा मतदान अजमेर जिले की नसीराबाद नगरपालिका में 91.57 प्रतिशत दर्ज हुआ, जबकि सबसे कम उदयपुर नगर निगम में 57.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital