पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने लिया संकल्प

पूर्व पीएम राजीव गांधी की जयंती पर कांग्रेस नेताओं ने लिया संकल्प

अलीगढ़। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर मंगलवार को कई जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश महासचिव और खैर विधानसभा से संभावित प्रत्याशी सागर सिंह तोमर के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर कुवार्सी में विकलांग बच्ची प्राची पुत्री ओमप्रकाश को सहायतार्थ व्हीलचेयर दी गई।

सागर सिंह तोमर ने कहा हम उन्हीं के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए उनके सपनों का भारत बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। उन्होंने दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गाँधी को याद करते हुए कहा कि उन्होंने एक आत्मीयता, स्नेह का पाठ पढ़ाया और युवा शक्ति वाले भारत को रास्ता दिखलाया।

सागर सिंह तौमर ने कहा कि राजीव जी ने एक संकल्प ने देश में तकनीक, विज्ञान, सूचना के क्षेत्र में क्रन्तिकारी तरक्की की। उनकी सोच ने ही पंचायती राज के तौर पर जनता की सत्ता को जनता तक पहुंचाने का काम किया। उन्होंने कहा कि राजीव जी के जीवन से निकली बातें सदैव हमारे साथ हैं और सूरज की रोशनी की तरह हमारे रास्तों में अपनी किरणें बिखेरती रहती हैं।

इस दौरान कुलदीप सिंह ऋषभ सिंह आकाश सिंह चौधरी विनय सिंह चंद्र मोहन नीलम देवी विमलेश देवी राजू नरेश काजल आदि लोग उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस कार्यालय पर भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन:

अलीगढ़ के रेलवे रोड स्थित जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय पर भी पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर जुटे जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकरियों और कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी को याद किया।

पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर वक्ताओं ने उन्हें आधुनिक भारत का निर्माता , संचारक्रांति एवं पंचायती राज का जनक बताते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के कामो को हमेशा याद रखा जायेगा।

कांग्रेस महासचिव सागर सिंह तौमर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व पीएम स्वर्गीय राजीव गांधी के शासनकाल में ही युवाओं को 18 वर्ष की उम्र में मताधिकार प्रदान किया गया था। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी के नेतृत्व में इस देश की तरक्की के लिए कई बड़े उठाये थे। उनके शासनकाल में लिए गए फैसलों से देश को आज भी फायदा मिल रहा है।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सागर सिंह तोमर, जिला महामंत्री कैलाश गौतम, पूर्व जिला सचिव दीपक भारद्वाज, महानगर सचिव दीपेश सिंह, कार्यालय प्रभारी पुरुषोत्तम दास, पवन सेठ, राजकुमार शर्मा, गुड्डू डागा, नन्हे बाबू, रविंद्र कुमार, नितिन शर्मा, नन्नू मलिक, मंदिर वाले बाबा आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital