चंद घंटो में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ दर्ज हुए इतने मामले
नई दिल्ली। पालघर मामले को लेकर लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम घसीटने वाले रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी को भारी पड़ता दिख रहा है।
रिपब्लिक टीवी की डिबेट समाप्त होने के चंद घंटो के अंदर ही देश के कई राज्यों में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ करीब दो दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं और अभी यह सिलसिला कल तक जारी रह सकता है।
इस मामले में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेताओं की राज्य के कांग्रेस प्रभारी मल्लिकार्जुन खड़के से साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक संपन्न होने के बाद रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस ने यह मामला आईपीसी की धाराओं
120 B, 505, 506 , 153 , 153A , 295 A ,298, 500 और 504 के तहत दर्ज किया है।
वहीँ महाराष्ट्र के कई अन्य शहरो के अलावा उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित कई राज्यों के कई शहरो में कांग्रेस नेताओं ने अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं। इसके अलावा ट्विटर पर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर भी ट्रेंड चल रहा है।
वहीँ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहब थोराट ने कहा कि ‘मैं अर्नब गोस्वामी द्वारा पालघर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रूप देने के लिए किए गए प्रयासों और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा भी की निंदा करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने इस पूरे प्रकरण में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख से बात की है। मुझे भरोसा दिलाया गया है कि अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
क्या है पूरा मामला:
महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर रिपब्लिक टीवी द्वारा आयोजित लाइव डिबेट में एंकर अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को इस लिंचिंग से जोड़ने की कोशिश में अभद्र और अनावश्यक टिप्पणी की।
इस डिबेट में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि अगर किसी पादरी की हत्या होती तो क्या इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहती? अर्नब से पत्रकारिता से परे जाते हुए यह भी आरोप लगाया कि पालघर लिंचिंग की घटना से सोनिया गांधी मन ही मन खुश हैं।
बेहूदा पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि जहाँ पर मैंने एक सरकार बना ली है वहां पर मैं हिन्दू संतो को मरवा रही हूँ। और वहां से उसको वाह वाही मिलेगी कि वाह बेटा वाह।