दिल्ली में क्यों शून्य रही कांग्रेस, वरिष्ठ नेताओं ने बताई ये वजह

दिल्ली में क्यों शून्य रही कांग्रेस, वरिष्ठ नेताओं ने बताई ये वजह

नई दिल्ली। दिल्ली के विधानसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाई। पार्टी की बड़ी पराजय के पीछे कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने अलग अलग कारण बताये हैं।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘जो भी राज्य सरकार का चुनाव होता है उसमें जनता देखती है कि सत्ता में और केंद्र में जो पार्टी है उसे उससे क्या मिलेगा। हम न तो सत्ता में थे और न ही केंद्र में। साथ ही हम जनता को अपनी नीतियां और आगे क्या करने वाले हैं बताने में नाकामयाब रहे।’

न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बातचीत में कपिल सिब्बल ने कहा कि ‘भाजपा को दिल्ली में ऐसी हार मिली है कि जो करंट EVM का शाहीन बाग तक पहुंचना था वो शाहीन बाग का करंट होम मिनिस्टर तक पहुंच गया। मैं समझता हूं की अगला चुनाव जो दिसंबर में बिहार में होने वाला है वहां भी ऐसा ही करंट होम मिनिस्टर तक पहुंचेगा।’

वहीँ कांग्रेस नेता मीम अफ़ज़ल ने कहा कि ‘मैं पार्टी की ओर से AAP को बधाई देता हूं उन्होंने काम के नाम पर वोट मांगा और लोगों ने उनकी बात सुनी, BJP जो दूसरी चीजों पर राजनीति करने की कोशिश कर रही थी,जिसके खिलाफ हम भी आवाज़ उठा रहे थे तो उसका फायदा हमको न मिलकर AAP को मिला है।’

इससे पहले कल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि ‘ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी है,मैं दिल्ली कांग्रेस की पूरी जिम्मेदारी लेता हूं। मेरी ये बात अब तक समझ नहीं आ रही, दिल्ली में बच्चों के साथ अत्याचार हुआ JNU, जामिया ,गार्गी। केंद्र की सरकार सोती रही और केजरीवाल सरकार भी। फिर लोगों ने इस सरकार को वोट कैसे दिया?’

पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि ‘बीजेपी हारने के लायक है और दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को हरा दिया। मैं बहुत खुश हैं कि बीजेपी का गुब्बारा पंचर हो गया। यहां पर कांग्रेस कमजोर है, हमने पहचाना कि हम यहां पर कमजोर है लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि हम चुनाव नहीं लड़ेंगे।’

कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली में कांग्रेस की हार के लिए कांग्रेस नेताओं को ही ज़िम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ‘शीला जी की जो विरासत थी, उसको पिछले 6-7 साल में कांग्रेस ने ​अपनी विरासत नहीं माना। हम अपने काम से शर्मशार होते रहे, तो फिर कोई दूसरा कैसे मानेगा। दिल्ली में जो हैं​डलिंग थी, वो माशा अल्लाह रही।’

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital