इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस: कांग्रेस सांसद ने कहा ‘ब्रिटिशराज में जो नहीं हुआ वो आज देख रहे हैं’

इमरान प्रतापगढ़ी को नोटिस: कांग्रेस सांसद ने कहा ‘ब्रिटिशराज में जो नहीं हुआ वो आज देख रहे हैं’

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांग्रेस नेता और शायर इमरान प्रतापगढ़ी को मुरादाबाद जिला प्रशासन द्वारा दिए गए 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार रुपये के जुर्माने के नोटिस पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बीजेपी की तुलना अंग्रजी हुकमत से की है।

चौधरी ने कहा कि ,’ब्रिटिश राज में जो नहीं हुआ वो आज हम लोग देख रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि ब्रिटिश की तहज़ीब को उधार लेकर उनसे आगे निकलने की कोशिश की जा रही है। इसमें भी नरेंद्र मोदी जी एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे, ब्रिटिश जो कर नहीं पाया हमने वो कर दिखाया।

अधीर रंजन चौधरी ने अमित शाह के बयान कि प्रधानमंत्री को उपद्रवियों के जरिए निशाना नहीं बनाना चाहिए पर कहा कि ‘जहां-जहां भाजपा की सत्ता है वहां लोगों की जिंदगी में शांति नाम की चीज नहीं बची है। उपद्रवी कौन है? आम जनता उपद्रवी नहीं है सरकार खुद उपद्रवी है।

गौरतलब है कि नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई शहरो में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भी 29 जनवरी से धरना प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन में शामिल होने को लेकर मुरादाबाद प्रशासन ने शायर और कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी के खिलाफ जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है।

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ हुए प्रदर्शन में इमरान प्रतापगढ़ी शामिल हुए थे। जिला प्रशासन ने इमरान प्रतापगढ़ी को निषेधाज्ञा के उलंघन का आरोपी भी माना है। नोटिस में 1 करोड़ 4 लाख 8 हजार रुपये के जुर्माने की बात कही गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital