मोदी सरकार के NPR के जबाव में कांग्रेस ने शुरू किया NRU
नई दिल्ली। मोदी सरकार द्वारा जनसंख्या गणना के लिए शुरू किये गए नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एनपीआर) के जबाव में कांग्रेस ने नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएम्प्लॉयड (एनआरयू) शुरू करने का फैसला लिया है।
कांग्रेस का कहना है कि देश के बेरोज़गारो की गिनती होना भी ज़रूरी है। पार्टी के मुताबिक नेशनल रजिस्टर ऑफ अनएम्प्लॉयड (एनआरयू) बेरोजगारों के लिए बनेगा। जिसमें देश भर के बेरोजगारों का पूरा ब्यौरा होगा।
देशभर के बेरोज़गारो का डेटा जुटाने के लिए पार्टी ने इसके लिए मिस्ड कॉल की एक मुहिम शुरू की है। कोई भी इसका समर्थन करने के लिए 8151994411 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकता है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि बीजेपी सरकार असली मुद्दों पर बात करने को तैयार नहीं है। सरकार सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के लिए CAA और NPR की आग में देश को झोंका जा रहा है। कांग्रेस पार्टी NRU के जरिए पब्लिक का मूड भी जानना चाहती है।
बेरोज़गारी पर कांग्रेस द्वारा मोदी सरकार की घेराबंदी के बीच केंद्र सरकार ने केंद्र के विभिन्न विभागों में खाली पदों का आंकड़ा जारी किया है। जिसके मुताबिक विभिन्न विभागों में करीब 7 लाख पद खाली हैं। सबसे ज्यादा ग्रुप C में 5 लाख 75 हजार पद खाली हैं. वहीं ग्रुप B में 90 हजार और ग्रुप A में करीब 20 हजार पद खाली हैं।
गौरतलब है कि नागरिकता कानून, एनआरसी और एनपीआर को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विरोधी दल सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध जता रहे हैं। अभी हाल ही में दिल्ली में हुई विपक्ष की बैठक में तय किया गया कि सीएए, एनपीआर और एनआरसी को लेकर विपक्ष के नेता 23, 26 और 30 जनवरी को जनता के जाएंगे।
23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिन है, वहीँ 26 जनवरी को देश में मौजूदा संविधान लागू हुआ था तथा 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्य तिथि है। इसी दिन नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ मुंबई से यात्रा लेकर निकले पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिंह की गांधी शांति यात्रा दिल्ली के राजघाट पर संपन्न होनी है।