झारखंड चुनाव: बीजेपी का एक और किला ढहा, कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन की बनेगी सरकार

झारखंड चुनाव: बीजेपी का एक और किला ढहा, कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन की बनेगी सरकार

नई दिल्ली। झारखंड में हुए 81 विधानसभाओं के चुनाव के लिए मतगणना का काम जारी है। अब तक परिणाम मिले रुझानों से साफ़ हो गया है कि भारतीय जनता पार्टी का एक और किला ढह गया है।

ताजा रुझानों के मुतबिक झारखंड में कांग्रेस-जेएमएम और राजद गठबंधन की सरकार बनना तय है। झारखंड में सरकार बनाने के लिए 41 सीटों की आवश्यकता है और कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रहा है।

वहीँ रुझानों के मुताबिक भाजपा को 29, आजसू को चार, जेवीएम को चार सीटों पर तथा अन्य 4 सीट पर आगे चल रहे हैं। रुझानों से साफ़ हो गया है कि राज्य के मतदाताओं ने रघुवरदास के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को नकार दिया है।

रुझानों पर बीजेपी ने रघुवर दास ने कहा कि शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करूंगा, अभी कुछ कहना संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जश्न कोई भी मना सकता है, किसी पर रोक नहीं है।

रघुवर दास ने कहा कि संभव है कि बीजेपी के खिलाफ वाला वोट एक जगह जमा हुआ होगा, जिससे शायद नतीजे हमारे पक्ष में नहीं आए लेकिन उन्होंने कहा कि नतीजे आने के बाद ही कोई प्रतिक्रिया दे सकता हूं।

वहीँ दूसरी तरफ रुझानों के बाद दिल्ली से रांची तक कांग्रेस-जेएमएम खेमे में जश्न का माहौल है। दिल्ली में कांग्रेस दफ्तर के बाहर पटाखे फोड़े जा रहे हैं और हेमंत सोरेन के घर के बाहर भी कार्यकर्ता जुट चुके हैं जो जश्न में नारेबाजी कर रहे हैं।

अभी तक मिले रुझानों से साफ़ है कि राज्य में बीजेपी को बड़ा नुकसान हो रहा है। बीजेपी को न सिर्फ दस सीटों का बड़ा नुकसान है बल्कि उसके वोट प्रतिशत पर भी बड़ा फर्क पड़ना तय है।

झारखंड में पांच चरणों में हुए िधानसभा चुनाव में इस बार बीजेपी को अपनों से भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। एनडीए के सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड और लोकजन शक्ति पार्टी के अलावा आल झारखंड स्टूडेंट यूनियन ने भी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital