कांग्रेस ने जारी किया व्हिप: राज्य सभा सांसदों से कहा सोमवार को सदन में रहें मौजूद
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने राज्य सभा सांसदों को व्हिप जारी कर सोमवार को राज्य सभा में कार्यवाही खत्म होने तक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए कहा है। गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच चल रही रस्साकशी के कारण राज्य सभा की कार्यवाही लगातार बाधित होती रही है।
ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को एक बार फिर राज्य सभा की कार्यवाही में विपक्ष कृषि कानूनों के खिलाफ सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश करेगा। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का विपक्ष खुलकर समर्थन कर रहा है। इसका असर सदन के दोनों सदनों में देखने को मिला है।
पिछले सप्ताह राज्य सभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही कृषि कानूनों को अनावश्यक और जबर्दरस्ती किसानो पर थोपे जाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष के नेताओं में कांग्रेस के गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा, दिग्विजय सिंह, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज झा और आम आदमी पार्टी के संजय सिंह ने राज्य सभा में सरकार पर बड़े हमले बोले थे।
राज्य सभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद गुलामनबी आज़ाद का कार्यकाल 15 फरवरी को समाप्त हो रहा है। ऐसे में उनकी जगह कांग्रेस किसी कद्दावर नेता को विपक्ष का नेता बना सकती हैं। विपक्ष के नेता के तौर पर जिन नामो को लेकर चर्चा चल रही है उनमे पी चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़के और दिग्विजय सिंह के नाम सबसे ऊपर बताये जाते हैं।
हालांकि विपक्ष के नेता के पद के लिए कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा भी प्रवल दावेदार हैं लेकिन पिछले दिनों 23 कांग्रेस नेताओं द्वारा पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखी गई चिट्ठी में आनंद शर्मा भी शामिल थे। इसलिए फिलहाल यह माना जा रहा है कि पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी राज्य सभा में विपक्ष के नेता के तौर पर दिग्विजय सिंह के नाम पर मुहर लगा सकती हैं।