कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप

कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस ने अपने राज्य सभा सांसदों को व्हिप जारी किया है। गौरतलब है कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से 22 सितंबर तक चलेगा।

कांग्रेस ने व्हिप जारी कर अपने राज्य सभा सांसदों से विशेष सत्र के दौरान उपस्थित रहने के लिए कहा है। केंद्र सरकार ने बुधवार को इस सत्र में पेश किए जाने वाले चार विधेयकों की सूची जारी की है।

सरकार की तरफ से कहा गया कि कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त और अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति से जुड़े बिल को चर्चा और पारित कराने के लिए पेश किया जा सकता है। इसके अलावा एडवोकेट बिल, प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल बिल और पोस्ट ऑफिस बिल को भी लिस्ट किया गया है।

इतना ही नहीं विशेष सत्र के दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीख पर भी चर्चा होगी। न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के अनुसार, विशेष सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और अगले दिन कार्यवाही नए भवन में होने की संभावना है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital