अब अर्नब ने खेला ये नया दांव
नई दिल्ली। टीवी पर पालघर लिंचिंग को लेकर हो रही लाइव डिबेट में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेवजह नाम घसीटने और अपशब्द करने वाले रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ देशभर में करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज होने के बाद अब उस पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है।
इस बीच जेल का दरवाज़ा अपने करीब देख अर्नब गोस्वामी ने नया पैतरा आजमाया है लेकिन उसका पैतरा सफल होता नज़र नहीं आ रहा है। अर्नब ने दावा किया कि जब वह रात 12 बजे के आसपास अपनी पत्नी के साथ कार में बैठकर घर आने के लिए वापस निकला तो युवक कांग्रेस के कुछ लोगों ने उसकी गाडी पर हमला करने की कोशिश की।
अर्नब गोस्वामी ने खुद पर हमले की साजिश की बात कहते हुए एक वीडियो में कहा कि दो लोग बाइक से उसकी गाडी का पीछा कर रहे थे। उसके बाद दोनों लोगों ने बाइक से उसकी कार को ओवरटेक किया। अर्नब ने अपनी रची हुई कहानी में दावा किया कि बाइक सवारों ने उसकी कार का शीशा तोड़ने की कोशिश भी की।
फिलहाल अर्नब द्वारा अपने ऊपर हमले की कोशिश को लेकर किये गए दावे पर वह खुद ही घिरता नज़र आ रहा है। अर्नब से जो कहानी गढ़ी है उसकी सच्चाई का खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हो जाएगा।
वहीँ दूसरी तरफ रिपब्लिक टीवी की लाइव डिबेट में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर अर्नब गोस्वामी द्वारा की गई कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पियों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने कई राज्यों में अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ केस दर्ज कराये हैं।
माना जा रहा है कि कल दिन निकलने के साथ ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की तरफ से अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ मानहानि का आपराधिक मुकदमा भी दायर होगा।
फिलहाल चौतरफा घिर चुके अर्नब गोस्वामी के ऊपर जेल जाने की तलवार लटकी है और वह खुद को बचाने की कोशिश में नए नए हथगण्डे अपनाने की कोशिश कर रहा है।