बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस ने पासवान को दिया ये ऑफर

बिहार में चुनाव से पहले कांग्रेस ने पासवान को दिया ये ऑफर

नई दिल्ली। बिहार में इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। वहीँ एनडीए में शामिल लोकजनशक्ति पार्टी और कांग्रेस के बीच पक रही खिचड़ी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

एनडीए में बीजेपी – जेडीयू की केमिस्ट्री के बीच फंसी रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी चुनाव से पहले कई विकल्पों पर विचार कर रही है। बताया जा रहा है कि लोक जनशक्ति पार्टी का अब एनडीए से मोह भंग हो गया है, जिसका बड़ा कारण एनडीए में लोक जनशक्ति पार्टी को कमतर करके आंका जाना है।

बिहार में कांग्रेस के प्रभारी और राज्य सभा सांसद शक्ति सिंह गोहिल ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि अगर रामविलास पासवान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के साथ रहेंगे तो उन्हें बड़ा नुकसान होगा क्योंकि उच्चतम न्यायालय द्वारा आरक्षण को मौलिक अधिकार नहीं बताने पर केंद्र सरकार खामोश रही।

पासवान महागठबंधन में आएं तो इस पर किया जाएगा विचार:

गोहिल ने बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की भूमिका को लेकर कहा कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री पद के चेहरे के बारे में राजनीतिक फायदे को ध्यान में रखकर फैसला किया जाएगा और अगर लोजपा महागठबंधन में शामिल होना चाहेगी तो कांग्रेस अपने सहयोगी दलों के साथ इस पर विचार करेगी। गोहिल ने यह भी कहा कि कांग्रेस महागठबंधन के घटक दलों के बीच सीट बंटवारे पर जल्द फैसला चाहती है।

बीजेपी सहयोगी दलों को धोखा देती है:

वहीँ चिराग पासवान के हालिया बयानों के बारे में पूछे जाने पर गोहिल ने कहा ‘‘राजग में बिखराव होने वाला है क्योंकि भाजपा जरूरत के हिसाब से सहयोगी दलों का इस्तेमाल करती है और फिर धोखा देती है।”

उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए कहा कि अब शिवसेना को देखिए, उसका भाजपा ने पहले इस्तेमाल किया और फिर उसके साथ किए गए वादे तोड़ दिए। नीतीश कुमार और रामविलास के साथ भी भाजपा यही करेगी।

यह पूछे जाने पर कि क्या महागठबंधन के दरवाजे पासवान के लिए खुले हुए हैं तो गोहिल ने कहा कि जब वह दरवाजा खटखटाएंगे तो हम अपने सहयोगी दलों के साथ विचार करेंगे और कोई फैसला करेंगे।

महागठबंधन को विकल्प के तौर पर देख रही जनता:

कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा-जदयू सरकार से बिहार की जनता परेशान है और लोग महागठबंधन को विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। बिहार में कांग्रेस संगठन को मजबूत करने को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि उनकी पार्टी इन दिनों बिहार में डिजिटल सदस्यता अभियान और संगठन को मजबूत बनाने में लगी हुई है।

महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हमारी सोच है कि महागठबंधन में शामिल दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर जल्द फैसला होना चाहिए। आखिरी समय में सीटों का बंटवारा होने पर ऊपरी स्तर पर तालमेल हो जाता है, लेकिन कार्यकर्ता के स्तर पर ठीक से समन्वय नहीं हो पाता इसलिए हम चाहते हैं कि हमारे बीच जल्द से जल्द सीटों का बंटवारा हो जाए।

मुख्यमंत्री पद के चेहरे पर भी होगा विचार:

महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा? इस सवाल के जबाव में शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि अभी तो हमारी प्राथमिकता है कि सभी सहयोगी दल वैचारिक प्रतिबद्धता के साथ मिलकर चलें। उन्होंने कहा कि जहां विचारधारा की बात होती है, वहां व्यक्ति का ज्यादा महत्व नहीं रहता है। जो भी फायदेमंद होगा, उस हिसाब से हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर भी उचित समय पर फैसला कर लेंगे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital