तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने चिदंबरम और अय्यर को दी बड़ी ज़िम्मेदारी

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने चिदंबरम और अय्यर को दी बड़ी ज़िम्मेदारी

नई दिल्ली। कांग्रेस ने इस वर्ष तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनज़र अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। पार्टी ने चुनाव के लिए कई समितियां गठित की हैं। इनमे एक समिति चुनाव प्रबंधन के लिए भी गठित की गई है। इतना ही नहीं पार्टी ने राज्य में 32 उपाध्यक्षों सहित कई पदाधिकारियों की नियुक्ति का भी एलान किया है।

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर को अहम ज़िम्मेदारी दी है। चिदंबरम को कार्यकारी समिति के साथ ही प्रदेश चुनाव समिति और चुनाव समन्वय समिति तथा अय्यर को प्रदेश चुनाव समिति एवं घोषणापत्र समिति में जगह दी गई है। इसके अलावा सांसद मणिकम टैगोर, कार्ति चिदंबरम और ज्योति मणि को भी विभिन्न समितियों में शामिल किया गया है।

कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेनगोपाल के हस्ताक्षर से जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में पार्टी ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन नियुक्तियों और समितियों के गठन को स्वीकृति प्रदान की।

विज्ञप्ति के मुताबिक तमिलनाडु प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए 32 उपाध्यक्ष, 57 महासचिव और 104 सचिव नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही, पार्टी ने कार्यकारी समिति के सदस्य और 32 जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी नियुक्त किए हैं।

गौरतलब है कि तमिलनाडु में इस वर्ष अप्रेल-मई के आसपास विधानसभा चुनाव होने हैं। राज्य में कांग्रेस डीएमके के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ेगी। डीएमके- कांग्रेस गठबंधन में कुछ और क्षेत्रीय दलों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

पार्टी सूत्रों की माने तो तमिलनाडु में कांग्रेस-डीएमके गठबंधन लगभग तय है और सीटों के बंटवारे पर बातचीत जल्द शुरू होगी। 234 सदस्यों वाली तमिलनाडु विधानसभा में सत्तारूढ़ एआईएडीएमके के 124 सदस्य हैं। वहीँ डीएमके के 97, कांग्रेस के 7 और मुस्लिम लीग का एक सदस्य है। इसके अलावा एएएमके का एक सदस्य है। इसके अलावा 4 सीटें रिक्त हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital