सोनिया गांधी पर टिप्पणी कर चौतरफा घिरा अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पालघर में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर रिपब्लिक टीवी द्वारा आयोजित लाइव डिबेट में एंकर अर्नब गोस्वामी द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ की गई अभद्र और अनावश्यक टिप्पणी के बाद रिपब्लिक टीवी चौतरफा घिर गया है।
मॉब लिंचिंग की घटना से कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम अनावश्यक तौर पर जोड़ने और अमर्यादित टिप्पणी किये जाने के मामले में कांग्रेस ने सख्त रुख दिखाया है।
छत्तीसगढ़, उत्तराखण्ड, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक सहित कई राज्यों में रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ट्विटर पर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एक नहीं बल्कि कई ट्रेंड चल रहे हैं।
हालांकि कांग्रेस की तरफ से अभी आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन माना जा रहा है कि रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ कांग्रेस किसी बड़ी क़ानूनी कार्रवाही का विकल्प चुन सकती है। वहीँ इस मामले में पार्टी रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दबाव बना सकती है।
वहीँ महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहब थोराट ने कहा कि ‘मैं अर्नब गोस्वामी द्वारा पालघर में दुर्भाग्यपूर्ण घटना को सांप्रदायिक रूप देने के लिए किए गए प्रयासों और कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ इस्तेमाल की गई अपमानजनक भाषा भी की निंदा करता हूं।
उन्होंने कहा कि मैंने इस पूरे प्रकरण में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख से बात की है। मुझे भरोसा दिलाया गया है कि अर्नब गोस्वामी और रिपब्लिक टीवी के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी।
क्या कहा था अर्नब गोस्वामी ने:
रिपब्लिक टीवी पर लाइव डिबेट के दौरान कांग्रेस की तरफ से आचार्य प्रमोद कृष्णम भाग ले रहे थे। इस डिबेट में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि अगर किसी पादरी की हत्या होती तो क्या इटली वाली सोनिया गांधी चुप रहती? अर्नब से पत्रकारिता से परे जाते हुए यह भी आरोप लगाया कि पालघर लिंचिंग की घटना से सोनिया गांधी मन ही मन खुश हैं।
बेहूदा पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए अर्नब गोस्वामी ने कहा कि सोनिया गांधी इटली में रिपोर्ट भेजेंगी कि जहाँ पर मैंने एक सरकार बना ली है वहां पर मैं हिन्दू संतो को मरवा रही हूँ। और वहां से उसको वाह वाही मिलेगी कि वाह बेटा वाह।