संबित पात्रा पर शिकंजा कसा, लखनऊ के बाद लुधियाना में शिकायत

संबित पात्रा पर शिकंजा कसा, लखनऊ के बाद लुधियाना में शिकायत

नई दिल्ली। न्यूज़ चैनल आजतक पर दंगल कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी पर निजी टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस ने लखनऊ के बाद अब लुधियाना के पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर संबित पात्रा के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

इससे पहले कांग्रेस ने राजीव त्यागी की मौत के लिए संबित पात्रा को ज़िम्मेदार बताते हुए लखनऊ के हजरत गंज थाने में शिकायत देकर ह्त्या का मामला दर्ज करने की शिकायत दी है।

आज कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत को लेकर यूथ कांग्रेस ने नोएडा के फिल्मसिटी स्थित आजतक के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया। इस दौरान कई युवा कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

ताजा मामले में लुधियाना में किसान कांग्रेस के नेशनल जॉइंट कोर्डिनेटर गुरसिमरन सिंह ने पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में कहा कि दिनांक 12 अगस्त 2020 को शाम 5 बजे से 06 के बीच में न्यूज चैनल आज़ तक पर डिबेट चल्र रही है, डिबेट-दंगल स्वयं व अपने परिवार के साथ घर पर बैठकर देख रहा था, जिसमें न्यूज एंकर श्री रोहित सरदाना व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्‍ता श्री संबित पात्रा और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवकता आदरणीय श्री राजीव त्यागी सहित अन्य शामिल थे।

पत्र में डिबेट का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस परिचर्चा के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित द्वारा श्री राजीव त्यागी को व्यक्तिगत रूप से इंगित करते हुए उन पर अमग्रादित जातिगत व धार्मिक रूप्‌ से अपमानित करते हुए सार्वजनिक रूप से अभद्र भाषा व अपशब्दों का प्रयोग किया गया। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने आदरणीय श्री राजीव त्यागी जी को तेज़ तेज़ चिल्लाकर दहशत का माहाँल बनाते हुए जयचन्द, नकली हिन्दू कहा और कई धार्मिक टिप्पणियां की, जिससे आहत होकर श्री राजीव त्यागी जी की तबियत डिबेट के मध्य में ही खराब हो गई, पुन:भाजपा प्रवक्ता ने बोला कि कोई माथे पर तिलक लगाकर हिन्दु नही हो जाता, जिससे श्री राजीव त्यागी जी को काफी ज्यादा अपमान व हृदयाघात लगा और उन्हे डिबेट के दौरान ही दिल का दौरा पड़ा और उनकी माँत हो गई, जिसकी पुष्टि इलाज करने वाले यशोदा अस्पताल गाजियाबाद के माननीय डाक्टरों ने भी की है।

पुलिस कमिश्नर को लिखे पत्र में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किये जाने की मांग की गई है। वहीँ इससे पहले लखनऊ के हजरतगंज थाने में कांग्रेस नेता अंशु अवस्थी और आलोक सिंह की तरफ से दी गई शिकायत में भी संबित पात्रा को राजीव त्यागी की मौत का ज़िम्मेदार बताते हुए हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital