कांग्रेस की फेक्ट फाइंडिंग टीम ने सोनिया को सौंपी रिपोर्ट

कांग्रेस की फेक्ट फाइंडिंग टीम ने सोनिया को सौंपी रिपोर्ट

नई दिल्ली। दिल्ली दंगो की जांच के लिए कांग्रेस द्वारा गठित की गई जांच समिति ने आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी।

गौरतलब है कि उत्तर पूर्वी दिल्ली में 24-25 फरवरी को हुई हिंसा मामले की जांच के लिए कांग्रेस की ओर से पांच सदस्यीय टीम गठित की गई थी। इस टीम में मुकुल वासनिक, शक्ति सिंह गोहिल, कुमारी शैलजा, तारिक अनवर और सुष्मिता देव शामिल हैं।

इससे पहले कांग्रेस की पांच सदस्यीय टीम ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के इलाकों का दौरा करने के बाद यह रिपोर्ट तैयार की है। इस टीम ने पिछले दिनों हिंसा ग्रस्त इलाको में जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की थी।

दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक आपात बैठक बुलाई थी। इस बैठक में तय किया गया कि हिंसा के कारणों का आंकलन करने के लिए पार्टी की एक टीम हिंसाग्रस्त इलाको का दौरा करेगी।

बता दें कि उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में अब तक 53 लोगों की जान जा चुकी है और अब भी 100 से अधिक विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, हिंसा मामले में अब तक 702 मामले दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा, दिल्ली पुलिस ने हिंसा से जुड़े मामलों में अब तक 2,387 लोगों को हिरासत में लिया है तो 100 से अधिक की गिरफ्तारी भी की गई है, जबकि आर्म्स आक्ट के तहत 49 मामले दर्ज किए गए हैं। अब तक 283 से अधिक अमन समिति की बैठकें हो चुकी हैं।

पुलिस ने आम आदमी पार्टी के सांसद ताहिर हुसैन और उसके भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। इतना ही नहीं पुलिस दंगो में शामिल लोगों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और मौके से मिले सबूतों और गवाहों की निशानदेही पर आगे की कार्रवाही कर रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital