कांग्रेस ने की सरकार से यह मांग, खड़के ने पीएम और उपराष्ट्रपति को लिखा पत्र
नई दिल्ली। कोरोना महामारी के बीच कांग्रेस सर्वदलीय बैठक और संसदीय समितियों की बर्चुअल बैठकों के आयोजन की मांग की है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने इस संदर्भ में पीएम नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति वैंकया नायडू को पत्र भी लिखा है।
खड़के ने अपने पत्र में देश में कोविड -19 की स्थिति पर चर्चा के लिए एक सर्वदलीय बैठक और संसद की स्थायी समितियों की एक वर्चुअल बैठक बुलाने का सुझाव दिया है।
खड़के ने अपने पत्र में सुझाव दिया कि सभी के लिए नि: शुल्क वैक्सीन सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बजट में आवंटित 35,000 करोड़ रुपए का उपयोग करें तथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के दायरे को 200 दिनों तक बढ़ा दिया जाए।
उन्होंने पत्र में कहा कि राहत सामग्री के वितरण में तेजी लाने की आवश्यकता है। पत्र में केंद्र से वैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने के लिए जरूरी लाइसेंसिंग का लाभ हटाने तथा महत्वपूर्ण मेडिकल उपकरण वैक्सीन से 5 फीसदी, पीपीई किट पर 5 से 12 फीसदी, एंबुलेंस पर 28 फीसदी और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर से 12 फीसदी टैक्स हटाने की भी मांग भी की है।
टीएमसी ने भी की संसदीय समितियों की बैठक की मांग:
वहीँ दूसरी तरफ तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने भी संसदीय समितियों की बैठक आयोजित किये जाने की मांग की है। टीएमसी सांसद ने कहा, ‘भारत में पिछले दो हफ्तों में हर दिन कोविड के तीन लाख से अधिक मामले आए हैं। मैं संसदीय समितियों की बैठकें डिजिटल तरीके से कराने के हमारे अनुरोध पर विचार करने का आग्रह करता हूं। इनमें विभाग संबंधी स्थायी, परामर्शक और चयन समितियों की बैठकें शामिल हैं।’
ब्रायन ने कहा, ‘मैं उन फैसलों के बारे में बताने का अनुरोध करता हूं, जिसे दोनों सदनों के नियमों पर समितियों ने लिया हो। मैं फिर आपसे संसदीय समितियों को डिजिटल तरीके से काम करने देने का अनुरोध करता हूं ताकि लोक महत्व के मुद्दे समय पर उठाए जा सकें और उन पर चर्चा की जा सके, खासतौर से देश में गंभीर परिस्थितियों को देखते हुए।’