राजस्थान: पायलट समर्थक दो विधायक निलंबित, केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की मांग

राजस्थान: पायलट समर्थक दो विधायक निलंबित, केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की मांग

नई दिल्ली। राजस्थान में विधायकों की खरीद फरोख्त के ऑडियो वायरल होने के बाद आज कांग्रेस ने बीजेपी पर सीधा हमला बोलते हुए दावा किया कि राजस्थान में चुनी हुई सरकार को गिराने के लिए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को ज़िम्मेदारी दी गई थी। जिनके ऑडियो वायरल हो गए हैं।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को खरीदने की कोशिश करने वाले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ तुरंत एक्शन की मांग करते हैं। मोदी सरकार को चाहिए कि उन्हें तुरंत बर्खास्त करे और उनकी गिरफ्तारी की जाए।

सुरजेवाला ने बताया कि पायलट गुट के दो विधायको को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों की खरीद फरोख्त का मामला उजागर होने के बाद कल एसओजी में शिकायत दर्ज कराइ गई है।

सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत इस पूरी साजिश में शामिल हैं। उनपर तुरंत FIR दर्ज होनी चाहिए और गिरफ्तारी की जानी चाहिए। जांच में सामने आना चाहिए कि केंद्र सरकार के कौन से व्यक्ति इस पूरी प्रक्रिया में शामिल हैं।

इतना ही नहीं सुरजेवाला ने कहा कि सचिन पायलट को सामने आकर इस सच्चाई को उजागर करना चाहिए और विधायकों की लिस्ट जारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऑडियो में बातचीत करने वाले भंवरलाल शर्मा, विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया है और नोटिस जारी किया गया है।

इससे पहले आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को प्रेस को संबोधित करना था लेकिन एन वक़्त पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।

वहीँ कल शाम सोशल मीडिया पर कुछ ऑडियो वायरल हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि ये ऑडियो सचिन पायलट समर्थक विधायक भंवर लाल शर्मा और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह के बीच 30 विधायकों के सौदे की डील का है।

इस तरह की तीन ऑडियो रिकॉर्डिंग मुख्यमंत्री के ओएसडी की तरफ से जारी की गई हैं। इसमें 30 विधायकों का सौदा किया जा रहा है और पैसा श्रीनगर पहुंचने की बात कही जा रही है। लोकभारत इन रिकॉर्डिंग की सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

दूसरी तरफ 19 विधायकों के भविष्य पर हाईकोर्ट आज फैसला देगा। बागी विधायकों की याचिका पर हाईकोर्ट में आज एक बजे सुनवाई होनी है। इससे पहले सचिन पायलट को वापस लाने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की तरफ से भरपूर कोशिशें की जा चुकी है। माना जा रहा है कि आज कोर्ट के फैसले के बाद सचिन पायलट भी प्रेस के समक्ष हाज़िर हो सकते हैं और कोई बड़ा एलान भी कर सकते हैं। यह एलान कांग्रेस में वापसी का या नई पार्टी बनाने का भी हो सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital