मुंगेर मामले में राज्यपाल से मिले कांग्रेस नेताओं की सीएम, डिप्टी सीएम को हटाने की मांग
पटना ब्यूरो। बिहार के मुंगेर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के लिए जमा हुए श्रद्धालुओं पर पुलिस लाठीचार्ज और फायरिंग के मामले को लेकर आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की।
इस मुलाकात के बाद कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मीडिया को बताया कि आज कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने बिहार के राज्यपाल से मुलाकात कर मुंगेर में हुई घटना पर व्यापक चर्चा की।
सुरजेवाला ने कहा कि हमने राज्यपाल के समक्ष मांग रखी कि नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी को सीएम और डिप्टी सीएम के पद से हटाया जाए व मृतक अनुराग कुमार के परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए।
वहीँ मुंगेर की स्थति को लेकर डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि अभी स्थिति सामान्य है। हमने अभी फ्लैग मार्च निकाला। हम लोग स्थिति की लगातार मॉनीटरिंग कर रहे हैं। जिन लोगों ने कल उपद्रव किया उन्हें चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुंगेर में हुई घटना के बाद वहां के डीएम और एसएसपी को तत्काल प्रभाव से हटा लिया गया है। बिहार चुनाव आयोग के सीईओ ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। ट्वीट में कहा गया कि मुंगेर में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर, चुनाव आयोग ने एसपी लिपि सिंह और डीएम मुंगेर राजेश मीणा को तत्काल हटाने का आदेश दिया है। आयोग ने श्री असंगबा चुबा एओ, मंडल आयुक्त, मगध को पूरी घटना की जांच करने का आदेश दिया है, जिसे अगले सात दिनों के भीतर पूरा किया जाना है।’
गौरतलब है कि मुंगेर में पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। इस घटना से नाराज़ उग्र भीड़ ने गुरुवार को पुरब सराय थाने में आगजनी को अंजाम दिया था। उग्र भीड़ ने एसडीओ व डीएसपी के दफ्तर व आवास पर भी पथराव किया तथा कई वाहनों को आग लगा दी। फ़िलहाल स्थति नियंत्रण में बताई जाती है।