बिहार चुनाव: कांग्रेस ने अविनाश पांडे को बनाया स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन

बिहार चुनाव: कांग्रेस ने अविनाश पांडे को बनाया स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन

नई दिल्ली। बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीवारों के चयन के लिए कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने स्क्रीनिंग कमेटी के गठन को हरी झंडी दे दी है।

राजस्थान में कांग्रेस के प्रभारी रह चुके पार्टी महासचिव अविनाश पांडे को बड़ी ज़िम्मेदारी देते हुए स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। वहीँ देवेंद्र यादव और क़ाज़ी निजामुद्दीन स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य होंगे।

वहीँ बिहार प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा और कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह भी स्कीनिंग कमेटी के सदस्य रहेंगे।

कांग्रेस ने पांच सदस्यीय कमेटी का किया गठन

नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने सरकार द्वारा प्रस्तावित प्रमुख अध्यादेशों पर पार्टी का रुख तय करने के लिए पांच सदस्यीय कमेटी के गठन को मंजूरी दी है।

इस कमेटी में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, जयराम रमेश, डा अमर सिंह और गौरव गोगोई शामिल हैं। जयराम रमेश इस कमेटी के संयोजक होंगे।

यह कमेटी केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित अध्यादेशों पर पार्टी का रुख तय करने के लिए काम करेगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी किये गए प्रेस नोट में इस बात की जानकारी दी गई है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital