राहत पॅकेज की दूसरी किश्त: कांग्रेस ने कहा ‘खोदा पहाड़- निकला जुमला’
नई दिल्ली। मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्र के नाम सन्देश में 20 लाख करोड़ के पॅकेज का एलान किया गया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज इस पॅकेज की दूसरी किश्त के बारे में एलान किया। इससे पहले बुधवार को उन्होंने राहत पॅकेज की पहली किश्त का एलान किया था।
कांग्रेस ने केंद्र सरकार के 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पॅकेज को सिरे से ख़ारिज कर दिया है और इसे जुमला पॅकेज करार दिया है। इससे पहले कल देश के दो पूर्व वित्त मंत्रियों पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा ने सरकार द्वारा घोषित आर्थिक पॅकेज की आलोचना की थी और इसमें गरीबो और मजदूरों के लिए कुछ न होने की बात कही थी।
केंद्र सरकार के पैकेज किश्त के एलान पर आज कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सरकार को आड़े हाथो लिया। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता आनंद शर्मा ने गुरुवार को कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और श्रमिकों तथा प्रवासी मजदूरों को पुनर्जीवित करने के लिए एक पैकेज के रूप में जीडीपी का 10 प्रतिशत देने की “नाटकीय” घोषणा की थी, और इससे देश को उम्मीदें बढ़ गई थीं लेकिन वित्त मंत्री की घोषणा ने सभी आशाओं को धराशायी कर दिया।’
वहीँ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाएं “खोदा पहाड़-जुमला पैकेज” के अलावा कुछ नहीं थीं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भारत की धरती पर आपको हवा फ्री मिलती है। सड़क पर पैदल चलने का आपसे कोई पैसा नहीं लिया जाता। सरकार आपको हवा जैसी जीवन के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज फ्री दे रही फिर भी आप लोग पैकेज-पैकज चिल्ला रहे हैं।
कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी आर्थिक पॅकेज पर सरकार पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह पिछले तीन दिनों से भाषणों से लिपटा एक खाली पैकेज है।”